खरोरा में कानून-व्यवस्था पर कांग्रेस का प्रदर्शन: थाने का घेराव कर एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन, 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो गृह मंत्री का बंगला घेरने की चेतावनी
रायपुर ग्रामीण के खरोरा में कांग्रेस ने बढ़ते अपराध, महिलाओं-बालिकाओं की असुरक्षा और पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
खरोरा पुलिस स्टेशन में कांग्रेस का घेराव
सूरज सोनी- खरोरा। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में शुक्रवार को खरोरा थाना क्षेत्र में व्याप्त गंभीर अपराधों और कानून-व्यवस्था की बदहाली के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया गया। सबसे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के कार्यकाल पूरा होने पर उनका सम्मान किया।
इसके बाद खरोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी वर्मा का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। साथ ही खरोरा मंडल के पांचो मंडल अध्यक्ष का पदभार ग्रहण हुआ। इस अवसर पर खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष उधो वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, नगर निगम पार्षद जयंत साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा की उपस्थिति में पदभार ग्रहण हुआ।
पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम सौंपा गया ज्ञापन
पदभार ग्रहण के तुरंत बाद राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ तथा खरोरा क्षेत्र में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था, महिलाओं-बालिकाओं की असुरक्षा और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में जोरदार नारे लगाते हुए खरोरा थाना का घेराव किया। थाना परिसर में पहुंचकर एक विस्तृत ज्ञापन पुलिस अधीक्षक रायपुर के नाम सौंपा गया, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगें उठाई गईं।
दुष्कर्म के आरोपी/अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी
खरोरा थाना अंतर्गत मोजो मशरूम (पिकरिडीह) में नाबालिग बालिका से बलात्कार की जघन्य घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर अपराधी/अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। काफी समय बीत जाने के बावजूद जांच में प्रगति नहीं हुई है, जो पीड़ित परिवार एवं समाज में गहरा आक्रोश पैदा कर रहा है। मोजो मशरूम फैक्ट्री में नाबालिग बच्चों से जबरन बाल श्रम करवाने की प्रथा पर रोक लगाई जाए। श्रम विभाग के साथ समन्वय कर फैक्ट्री का निरीक्षण और उचित कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह बाल अधिकार अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
इन आदतों से युवा हो रहे बर्बाद
गौरतलब है कि, इस फैक्ट्री से पहले भी कई बार बाल श्रमिकों एवं बंधुआ मजदूरों को रेस्क्यू किया जा चुका है, लेकिन समस्या जड़ से खत्म नहीं हुई। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री पर सख्त छापेमारी एवं निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे नशे की लत, पारिवारिक कलह एवं अपराध बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ के बढ़ते मामलों पर साइबर सेल और स्थानीय पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि इससे युवा बर्बाद हो रहे हैं और परिवार उजड़ रहे हैं। खरोरा थाना सहित क्षेत्रीय थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार (रिश्वतखोरी, बिना लेन-देन समझौता न होना, जमानत के लिए उगाही आदि) पर विजिलेंस विभाग द्वारा तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध विभागीय एवं आपराधिक कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को थानों में न्याय मिल सके।
गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव कर आंदोलन तेज
राजेंद्र पप्पू बंजारे ने कहा कि, उपरोक्त सभी मुद्दे अत्यंत गंभीर हैं और इन पर तत्काल कार्रवाई न होने से जनता में भय एवं पुलिस के प्रति अविश्वास बढ़ रहा है। ज्ञापन में 7 दिवस की समय सीमा देते हुए चेतावनी दी गई है कि, यदि इस अवधि में अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मांगों पर अमल नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले का घेराव कर आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद
कांग्रेस पार्टी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने, महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की मांग को लेकर संघर्षरत रहेगी। इस अवसर पर ओबीसी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भावेश बघेल महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष सरोजिनी वर्मा नगर पंचायत खरोरा की कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी मोना बबलू भाटिया नगर पंचायत खरोरा के पार्षद सुरेंद्र घृतलहरे संत नौरंगी खूबी डहरिया आनंद घृतलहरे धनेश्वर वर्मा पन्ना देवांगन सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।