बलौदा बाजार में युवक की हत्या: सड़क किनारे शव मिलने से इलाके में सनसनी
बलौदा बाजार के ग्राम खटियापाटी में देर रात 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस ने जांच शुरू की।
सिटी कोतवाली बलौदा बाजार
कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। जिले के ग्राम खटियापाटी में सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया मृतक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आशंका का माहौल बना दिया है।
आपसी विवाद की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है हालांकि, हत्या के पीछे का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर सबूत एकत्र करना शुरू कर दिया है।
फॉरेंसिक टीम मौके पर
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें और आसपास के ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
इलाके में फैली दहशत
घटना के बाद से ग्राम खटियापाटी और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।