धान खरीदी में लापरवाही पर सख्ती: भौतिक सत्यापन में 124 क्विंटल धान कम मिलने पर खरीदी प्रभारी पर FIR
बलौदाबाजार जिले के सिमगा क्षेत्र में खरीदी केन्द्र मनोहरा के निरीक्षण में धान के भंडारण में भारी अनियमितता पाई गई। अब केंद्र प्रभारी पर FIR करा दी गई है।
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। जिले में पारदर्शी एवं सुचारू धान खरीदी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बिचौलियों एवं अनियमितताओं पर सख्त नजर रखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में उपार्जन केन्द्र मनोहरा में किए गए भौतिक सत्यापन के दौरान 124.80 क्विंटल (313 बोरा) धान की कमी पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,95,651.20 है। मामले को गंभीरता से लेते हुए धान खरीदी प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मनोहरा खरीदी केंद्र में मिली भारी अनियमितता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी 2026 को जिला सहकारी बैंक सिमगा के अंतर्गत आने वाले उपार्जन केन्द्र मनोहरा का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान धान के भंडारण में भारी अनियमितता सामने आई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रभारी ऋषि कुमार शर्मा द्वारा शासन की धान को छलपूर्वक हानि पहुंचाई गई है, जो कि अमानत में खयानत की श्रेणी में आता है।
हथबंध थाने में शर्मा के खिलाफ FIR
उपायुक्त सहकारिता के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2026 को थाना हथबंद में ऋषि कुमार शर्मा के विरुद्ध प्रथम सूचना bns की धारा 316, 318 अमानत में ख़यानत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही, भ्रष्टाचार या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।