प्रकाश पर्व पर निकली भव्य बाइक रैली: बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को समर्पित सतनाम संदेश यात्रा जाएगी गिरोधपुरी तक

प्रकाश पर्व के अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य और अहिंसा के संदेश को लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से बलौदा बाजार से गिरोधपुरी धाम के लिए सतनाम संदेश बाइक रैली निकाली गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-01 14:04:00 IST

प्रकाश पर्व पर सतनाम संदेश यात्रा

कुश अग्रवाल - बलोदा बाजार। दिसंबर माह सतनाम धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। यही वह महीना है जब 18 दिसंबर को सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी का जन्म दिवस गिरोधपुरी धाम में भव्य रूप से मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 1 दिसंबर को पूरा छत्तीसगढ़ 'प्रकाश पर्व' के रूप में विशेष श्रद्धा के साथ मनाता है।

गार्डन चौक से गिरोधपुरी तक भव्य बाइक रैली
इसी श्रद्धा और प्रेरणा से आज बलौदा बाजार के गार्डन चौक स्थित नैन दास स्मृति सभा स्थल से गिरोधपुरी धाम के लिए सतनाम संदेश बाइक रैली का भव्य आयोजन किया गया। रैली में शहर और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों युवा शामिल हुए, जिन्होंने सतनाम पंथ के सिद्धांतों को अपनाने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

शांति, सत्य और अहिंसा का संदेश देने का उद्देश्य
यात्रा के संयोजक शैलेंद्र बंजारे ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलना, उनके उपदेशों को समाज में फैलाना और सत्य, शांति व अहिंसा के सिद्धांतों को मजबूत करना है। रैली के दौरान पूरे मार्ग में सतनाम संदेश के नारे गूंजते रहे।

प्रदेश अध्यक्ष सनम जांगड़े ने दिखाई हरी झंडी
रैली को छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष सनम जांगड़े ने सफेद ध्वजा दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सतनाम पंथ समाज को सत्य और समानता की राह दिखाता है। युवाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी समाज की एकता का उज्ज्वल संदेश देती है।

50 किलोमीटर की यात्रा के बाद गिरोधपुरी में समाप्त
यह बाइक रैली लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करते हुए गिरोधपुरी धाम पहुँची, जहाँ कार्यक्रम का समापन होगा। पूरी यात्रा आस्था, उत्साह और सामुदायिक एकता को समर्पित रही।

Tags:    

Similar News