गोवर्धन पूजा की रात हत्या: गांव के 4 लोग गिरफ्तार, मृतक की हालत गंभीर होने पर थाना प्रभारी ने खुद दिया CPR

गोवर्धन पूजा की रात पलारी थाना क्षेत्र के जरवे गांव में एक युवक को चार लोगों ने पिटाई करने के बाद बांधकर रखा। जिससे उसकी मौत हो गई।

Updated On 2025-10-24 18:40:00 IST

गिरफ्तार चार आरोपी 

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जरवे में गोवर्धन पूजा की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक शराबी युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान कैलाश वर्मा के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक कैलाश वर्मा घटना वाली रात ग्राम जरवे में ही कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान पूर्व की आपसी रंजिश को लेकर गाली-गलौज और मारपीट की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि, मृतक ने आरोपियों के परिवार के सदस्यों के सामने ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिससे आक्रोशित होकर परिवार के चार सदस्यों ने उसकी पिटाई की और उसे रस्सी से बांधकर रखा।

पुलिस ने युवक को कराया मुक्त
सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराकर ग्रामवासियों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी लाया गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने बचाने की कोशिश में खुद दिया CPR
जानकारी के अनुसार, रेफर के दौरान मृतक की हालत अत्यंत गंभीर हो गई, जिसके बाद थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने स्वयं एंबुलेंस में मृतक को CPR (छाती दाब देकर हृदयगति चालू करने का प्रयास) देते हुए जान बचाने की कोशिश की और उसे जिला अस्पताल तक पहुंचाया। हालांकि, जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान अगले दिन सुबह लगभग 5 बजे युवक की मौत हो गई।

चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर पेश
मामले में पलारी थाना पुलिस ने हत्या एवं प्रताड़ना के आरोप में ग्राम जरवे के ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर पेश किया है। पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

घटना से गांव में दहशत, पुलिस जांच जारी
यह घटना गोवर्धन पूजा जैसे पारंपरिक उत्सव के दौरान हुई, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। पलारी थाना पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।

Tags:    

Similar News