पिकअप पलटी तो खुला राज: बूचड़खाने ले जाई जा रही थीं 14 गायें, दो की मौत, चालक-परिचालक फरार
अंबिकापुर में तस्करी के लिए ले जा रहे 14 गायों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर दो गौयों की मौत हो गई।
घटनास्थल की तस्वीर
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिकअप में गायों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दो गायों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत खजूरी चौक मंदिर के पास का है। जहां करीब 14 गायों को पिकअप में ठूस कर तस्करी की जा रही थी। इन 14 गायों में 2 की पिकअप पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। आपको बता दें कि, घटना के बाद चालक परिचालक मौके से फरार हुए। फिलहाल, इस मामले की गहन जांच में पुलिस जुटी हुई है।
यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी
वहीं 13 जनवरी को जशपुर जिले में सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। दरअसल, सभी यात्री शादी समरोह से लौट रहे थे, उस वक्त ही यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
नशे में धुत चालक की लापरवाही है वजह
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र के खैरापाठ मोड़ के पास रात 10 बजे की है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। आपको बता दें कि, बस में लगभग 50-60 यात्री सवार थे। इस बस का नाम चांदनी है, जो जशपुर से मरंगी तक चलती है। यह हादसा नशे में धुत चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुआ। इस हादसे के बाद बस चालक फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।