पिकअप पलटी तो खुला राज: बूचड़खाने ले जाई जा रही थीं 14 गायें, दो की मौत, चालक-परिचालक फरार

अंबिकापुर में तस्करी के लिए ले जा रहे 14 गायों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर दो गौयों की मौत हो गई।

Updated On 2026-01-14 12:39:00 IST

घटनास्थल की तस्वीर

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिकअप में गायों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था और पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार पिकअप पलटने से दो गायों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत खजूरी चौक मंदिर के पास का है। जहां करीब 14 गायों को पिकअप में ठूस कर तस्करी की जा रही थी। इन 14 गायों में 2 की पिकअप पलटने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। आपको बता दें कि, घटना के बाद चालक परिचालक मौके से फरार हुए। फिलहाल, इस मामले की गहन जांच में पुलिस जुटी हुई है।


यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी
वहीं 13 जनवरी को जशपुर जिले में सड़क दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। दरअसल, सभी यात्री शादी समरोह से लौट रहे थे, उस वक्त ही यह हादसा हुआ। आपको बता दें कि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

नशे में धुत चालक की लापरवाही है वजह
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र के खैरापाठ मोड़ के पास रात 10 बजे की है। जहां तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। आपको बता दें कि, बस में लगभग 50-60 यात्री सवार थे। इस बस का नाम चांदनी है, जो जशपुर से मरंगी तक चलती है। यह हादसा नशे में धुत चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुआ। इस हादसे के बाद बस चालक फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News

शिक्षक कल्याण संघ मिला सीएम से: 1998- 99 एलबी संवर्ग के लिए मांगी पुरानी पेंशन

सीएम साय से मिले सहकारी बैंक के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष: सहकारिता को नई दिशा देने का जताया संकल्प, शासन के प्रति जताया आभार

मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट में उमड़े श्रद्धालु: हजारों लोगों ने किया पुण्य स्नान, हर-हर नर्मदे के जयकारे से गूंजा पूरा इलाका

गिरौद गांव में बही बदलाव की बयार: जहां छलकते थे जाम, अब वहां बिखरेगी संस्कृति की छटा