बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी: ₹40.79 लाख से होगा चौक निर्माण, मुख्यमंत्री साय ने किया भूमि पूजन

अंबिकापुर में बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री साय ने उन्हें जनजातीय समाज का गौरव बताते हुए उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-30 12:49:00 IST

कार्तिक उरांव चौक का भूमि पूजन करते सीएम साय

रायपुर। जनजातीय समाज के महान शिक्षाविद्, समाजसेवी और राष्ट्रनायक बाबा कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आज अंबिकापुर में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विदेश में पढ़े, पर संस्कृति नहीं छोड़ी - मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, बाबा कार्तिक उरांव समाज के गौरव हैं। उन्होंने विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त की, लेकिन अपनी संस्कृति और परंपरा से कभी दूर नहीं हुए। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा दी।

बाबा कार्तिक उरांव का प्रेरक संदेश
मुख्यमंत्री ने बाबा कार्तिक उरांव का प्रेरक संदेश भी दिया - 'जितना ज्यादा पढ़ेंगे, उतना ही समाज को गढ़ेंगे' आज भी जनजातीय समाज के युवाओं को आगे बढ़ने की राह दिखाता है। उन्होंने समाज के उत्थान और एकता के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया।


बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमि पूजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगर निगम कार्यालय के समीप बनने वाले बाबा कार्तिक उरांव चौक का भूमि पूजन किया। उन्होंने चौक और मूर्ति निर्माण के लिए ₹40.79 लाख की राशि की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चौक बाबा कार्तिक उरांव के आदर्शों और योगदान की स्मृति का प्रतीक बनेगा, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

बाबा उरांव हमारे प्रेरणास्रोत- मंत्री और सांसदों के विचार
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने समाज की संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाजों को सहेजते हुए विकास का मार्ग दिखाया। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के उत्थान में योगदान देना चाहिए।

सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने शिक्षा, एकता और जागरूकता के माध्यम से जनजातीय समाज को सशक्त बनाया है। उनके विचार हमें संगठित होकर समाज को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने की प्रेरणा देते हैं।

बड़ी संख्या में लोग शामिल
इस अवसर पर सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बाबा कार्तिक उरांव के योगदान को नमन किया और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News