सत्ता के लिए टूट रही मर्यादाएं: वोट चोरी, आरक्षण चोर... जानिये क्या-क्या बोल गए तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वोट चोरी, आरक्षण चोर जैसे आरोप लगाकर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास किया। वहीं मंत्री प्रेम कुमार ने भी कई मुहावरों का इस्तेमाल कर विपक्ष को घेरने का प्रयास किया।
राजद नेता तेजस्वी यादव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव आज अंबेडकर दलित-आदिवासी अधिकार संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने वोट चोरी, आरक्षण चोर और एसआईआर समेत कई मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने का प्रयास किया। यहां तक कि सीएम नीतीश कुमार के 'मानसिक' स्वास्थ्य पर भी सवाल उठा दिया।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार 17 महीने रही थी और हमने हमने 65 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाया लेकिन भाजपा के आते ही उस आरक्षण को समाप्त करवा दिया गया। उन्होंने भाजपा को आरक्षण चोर पार्टी बताते हुए सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा। कहा कि हमारे चाचा की अब स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने इतनी बार पलटी मारी है कि उनका सिर चकरा गया है। उनकी स्थिति को देखते हुए हमें बहुत पीड़ा हो रही है।
तेजस्वी ने कहा कि वे सरकार नहीं चला रहे बल्कि सरकार तो दिल्ली से चलाई जा रही है। वे सिर्फ कठपुतली बने हैं। उन्होंने कहा कि यह सब देखते हुए तय है कि सत्ता बदलने जा रही है, बिहार बदलेगा। दलित, आदिवासी समाज ने मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने का ठान लिया है।
मंत्री प्रेम कुमार ने किया पलटवार
बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उस समय को याद करते हैं, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती थी और राजद बिहार की सत्ता में काबिज थी। बिहार के लोगों ने देखा है कि लालू यादव के राज में इसी गया जिले में चुनाव हुआ था और सुरक्षा बल को तैनात तक नहीं होने दिया गया था। तब जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसी स्थिति होती थी।
उन्होंने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी तो बंगाल और बिहार में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं का प्रवेश हुआ। एसआईआर आने के बाद ही सच्चाई सामने आई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बहुत अच्छा काम किया, इसलिए विपक्ष का आशंकित होना चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात लगती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।