बिहार पॉलिटिक्स: तेजस्वी यादव ने पूछे 12 सवाल, PM मोदी से मंच से दिया करारा जवाब; जानें क्या कहा

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूछा कि 11 साल केंद्र और 20 साल बिहार में शासन के बाद भी राज्य सबसे पिछड़ा क्यों है। उन्होंने एनडीए सरकार पर 65 हजार मौतों और 20 लाख करोड़ की लूट का आरोप लगाया।

Updated On 2025-06-20 14:31:00 IST

बिहार पॉलिटिक्स : तेजस्वी यादव ने पूछे 10 सवाल, PM मोदी से मंच से दिया करारा जवाब; जानें क्या कहा  

Tejashwi Yadav on PM Modi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने 12 सवाल पूछे थे। पीएम मोदी ने मंच से बिना उनका नाम लिए उनके सभी सवालों का जवाब दिया है। कहा, बिहार के पिछड़ेपन के लिए पंजा और लालटेन वाले जिम्मेदार हैं, क्योंकि इन्होंने हमेशा अपने परिवारों को प्राथमिकता दी है। NDA सरकार सबका साथ और सबका विकास के संकल्प के साथ काम करती है।

बिहार को गरीबी, बेरोजगारी और औद्योगीकरण के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने आंकड़े भी गिनाए। कहा, पिछले एक दशक में करीब 25 लाख लोग गरीबी से मुक्त हुए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में बिहार के लोग शामिल हैं। बिहार में सड़क और रेल परियोजनाओं का बड़ा इंन्फ्रस्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। जो यहां के लोगों के व्यापार-व्यवसाय में सहायक होगा। सारण में बना ट्रेन का इंजन आफ्रीका को एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछा 
नेता प्रतिपक्ष ने शुक्रवार को अपने X  हैंडल पर पोस्ट कर पीएम मोदी से 12 सवाल पूछे। कहा, नीति आयोग और भारत सरकार की रिपोर्ट में बिहार को गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, साक्षरता दर, औद्योगीकरण और निवेश के मामले में सबसे खराब राज्य क्यों बताया गया? जबकि यहां 20 वर्षों से एनडीए और 11 साल से केंद्र में भाजपा सरकार है।

तेजस्वी ने PM मोदी से पूछे से सवाल

  • 65000 निर्दोष लोगों की मौत किसकी ज़िम्मेदारी है?
  • 20 लाख करोड़ की लूट और 20 से अधिक घोटाले एनडीए की देन हैं या नहीं?
  • क्या प्रधानमंत्री "राष्ट्रीय दामाद आयोग" के सदस्यों को सम्मानित करेंगे?
  • क्या नीतीश कुमार की "बेहोशी" पर भी उसी तरह टिप्पणी करेंगे जैसे नवीन पटनायक पर की थी?
  • क्या जेपी के दामाद बताए गए नेताओं को सरकार मान्यता देगी?
  • क्या सरकारी कर्मचारियों को जबरन भीड़ जुटाने में लगाया जा रहा है?



ऑपरेशन सिंदूर पर गंभीर सवाल
तेजस्वी ने भारत-पाक तनाव के दौरान हुए ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाया कि आखिर क्यों भारत की सेना को पीछे हटना पड़ा? क्या यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में लिया गया, जिसके चलते “शत्रुता समाप्ति समझौता” किया गया?

पीएम मोदी का सीवान दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीवान में उन्होंने कई बुनियादी ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। तेजस्वी के तीखे सवाल 2025 में बिहार की राजनीतिक ध्रुवीकरण को दर्शाते हैं। एक ओर केंद्र और राज्य सरकार विकास कार्यों का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष सरकारी आंकड़ों और रिपोर्टों को दिखाकर सरकार की नाकामी गिना रहा है।

Tags:    

Similar News