डायन के शक में नरसंहार: बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, बच्चे ने भागकर बचाई जान

पूर्णिया के टेटगामा गांव में डायन के शक में परिवार के 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या की और घर समेत जिंदा जला दिया। जानें ताजा अपडेट

Updated On 2025-07-07 20:05:00 IST

बिहार में नरसंहार: एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला, टेटगामा गांव में सन्नाटा

Purnia Witch Case : बिहार के पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में सोमवार (7 जुलाई) को एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जला दिया गया। करीब 250 लोगों की उग्र भीड़ ने डायन बताकर पहले परिवार को बेहरमी पूर्वक पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया है।

पूर्णिया जिले के टेटगामा गांव में इस हत्याकांड के बाद दहशत का महौल है। अंधविश्वास और सामाजिक कुप्रथा की परिणति के तौर पर हुई इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

पूर्णिया नरसंहार का कारण क्या है ?
दरअसल, टेटगामा गांव निवासी रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई। दूसरे बेटे की भी तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बाबूलाल उरांव को दोषी ठहराते हुए उनकी पत्नी सीता देवी से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए मां-बेटे और बहू के साथ भी जमकर मारपीट की।

बेटे-बहू और मां को भी मार डाला 
पीड़ित परिवार के जिन पांच लोगों की हत्या की गई, उनमें परिवार के मुखिया बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो देवी, बेटा मनजीत कुमार और बहू रानी देवी शामिल हैं। आरोपी सीता देवी को डायन बता रहे थे।

बेरहमी से मारकर जिंदा जला
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उग्र भीड़ ने पहले पांचों लोगों को घर में घेरकर बेरहमी से पीटा, फिर अधमरी हालत में घर समेत जला दिया। इसके बाद उनके शव जलकुंभी की झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने पांचों शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने अब तक क्या किया ? 

  • घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत, एसडीपीओ पंकज शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम भी बुलाई गई।
  • पुलिस ने अब तक तांत्रिक नकुल उरांव समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किया है।
  • थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया, हत्या में शामिल 50 से अधिक लोगों की पहचान की जा चुकी है और उनके खिलाफ हत्या, आगजनी और साजिश रचने के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बच्चा भागकर ननिहाल में ली शरण
घटना के समय परिवार का एक छोटा लड़का किसी तरह जान बचाकर भाग गया और अपने ननिहाल पहुंचा। उसने बताया कि उस पर भी हमला किया गया था। फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में है और बयान दर्ज किया जा रहा है।

विपक्ष का पलटवार: तेजस्वी ने नीतीश को घेरा 

  • पूर्णिया हत्याकांड के बाद बिहार की सियासत में उबाल आ गया। तेजस्वी यादव ने X पोस्ट कर सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर सवाल उठाए। कहा, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया, लेकिन मुख्यमंत्री अचेत हैं। DK की मौज है, क्योंकि DK ही असली बॉस है।
  • राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि यह घटना साबित करती है कि बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है और अंधविश्वास आज भी लोगों की जान ले रहा है।
Tags:    

Similar News