प्रधानमंत्री मोदी हुए भावुक: मां पर टिप्पणी सुन रो पड़े बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, देखें Video
प्रधानमंत्री मोदी अपनी दिवंगत मां पर की गई टिप्पणी को लेकर भावुक हुए तो बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की आखें नम हो गईं। पढ़ें पूरी खबर।
बिहार: PM मोदी के भावुक बयान पर रो पड़े BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
PM Modi Bihar Speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बिहार रैली में मां का जिक्र कर भावुक हो गए। कांग्रेस-आरजेडी के मंच से पिछले दिनों मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जब उन्होंने अपना दर्द साझा किया तो वहां मौजूद बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की आंखें छलक पड़ीं। उनका आंसू पोंछते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मोदी बोले- मेरी मां का राजनीति से लेना-देना नहीं था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 2 सितंबर को बिहार की महिला उद्यमियों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मां हमारा सम्मान होती हैं। मेरी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था। फिर भी कांग्रेस और आरजेडी के मंच से उन्हें अपशब्द कहे गए। यह अपमान सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि बिहार की हर मां-बहन और बेटी का अपमान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, जो लोग भारत मां का अपमान कर सकते हैं, उनके लिए किसी की मां का अपमान कोई बड़ी बात नहीं है। पीएम की यह टिप्पणी सुन न सिर्फ दिलीप जायसवाल, बल्कि कार्यक्रम में शामिल कई कार्यकर्ता भावुक हो गए। दिलीप जायसवाल तो आंसू पोछने लगे।
दिलीप जायसवाल ने क्या कहा?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा, यह सब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हुआ है, जो बेहद दुखद और निंदनीय है।
कांग्रेस-RJD पर PM मोदी का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच रखने वाली यह पार्टी महिलाओं से बदला लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान को कभी माफ नहीं करेगी।