गैंगस्टर चंदन मिश्रा मर्डर केस: 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। आरोपी पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किए गए।
पटना गैंगस्टर मर्डर केस में बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार
Patna gangster Chandan Mishra murder Case: पारस अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पटना पुलिस ने घटना के वक्त ड्यूटी पर तैनात 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, हत्या की घटना के बाद अब तक पुलिस पांचों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किय गया है।
कोलकाता से पकड़े गए सभी आरोपी
पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मेट्रोपोलिस के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रेड कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अब पटना लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के दौरान ड्यूटी पर तैनात 5 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा, जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस महकमे के अनुसार, मामले की जांच चल रही है और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
गौरतलब है कि बीते दिनों पटना के अस्पताल में चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि इस हाई-प्रोफाइल क्राइम केस में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।