पटना में बालू माफिया का तांडव: डीएसपी की गाड़ी पर चढ़ा दिया ट्रक, बाल-बाल बचे अधिकारी

Patna News: बिहटा में बालू लदे ट्रक ने दानापुर DSP-2 की गाड़ी को कुचलने की कोशिश की। पहले बाइक सवार की मौत, फिर DSP पर हमला। चालक गिरफ्तार।

Updated On 2026-01-27 19:40:00 IST

बिहटा में बालू लदे ट्रक ने दानापुर DSP-2 की गाड़ी को कुचलने की कोशिश की।

Patna News: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रक के आतंक ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डोमनिया रेलवे ओवरब्रिज के पास एक बेकाबू ट्रक ने दानापुर DSP-2 की सरकारी गाड़ी को कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि डीएसपी अमरेंद्र कुमार झा और उनके अंगरक्षक इस भयावह हादसे में सुरक्षित बच गए।

IIT थाना जा रहे थे DSP, रास्ते में हुआ जानलेवा हमला

मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा अपनी सरकारी गाड़ी से IIT थाना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी कार पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि DSP की गाड़ी ट्रक में बुरी तरह फंस गई।

पहले बाइक सवार को कुचला, फिर DSP की गाड़ी को रौंदा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक ने पहले रेलवे ओवरब्रिज पर एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मृतक की पहचान आरा जिले के अरविंद सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने लगा। भागने के दौरान उसने एक अन्य वाहन को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही DSP की सरकारी गाड़ी को भी रौंद दिया।

तीन घंटे तक ट्रक में फंसी रही DSP की कार, लंबा जाम

हादसे के बाद DSP की गाड़ी ट्रक के नीचे फंसी रही, जिसे बाहर निकालने में करीब तीन घंटे लग गए। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही बिहटा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक नीरज कुमार और खलासी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जब्त किए गए ट्रक का नंबर JH 02T 3211 है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह इलाका नो-एंट्री जोन घोषित है, इसके बावजूद बालू लदे ट्रक दिनदहाड़े सड़कों पर दौड़ते हैं। दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन और कुछ जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है।

पुलिस का बयान

बिहटा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Tags:    

Similar News

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: घर लौट रहे पिता-बेटी को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

गणतंत्र दिवस की खुशियां मातम में बदलीं: बिहार के नवादा में आग लगने से 5 बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर