बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी: सब-इंस्पेक्टर (प्रोहिबिशन) के पदों पर निकली भर्ती, स्नातक पास उम्मीदवार करें आवेदन

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2026 के तहत 78 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जानिए योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, फीस और आवेदन की पूरी जानकारी।

Updated On 2026-01-27 19:50:00 IST

BPSSC ने सब-इंस्पेक्टर (प्रोहिबिशन) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर (प्रोहिबिशन) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 78 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

BPSSC द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 27 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और इसी दिन तक आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है। लिखित परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है।

कुल कितनी वैकेंसी निकली है?

इस भर्ती अभियान के तहत सब-इंस्पेक्टर (प्रोहिबिशन) के लिए कुल 78 पद निर्धारित किए गए हैं। पदों का आरक्षण बिहार सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार किया गया है, जिसमें महिला अभ्यर्थियों के लिए भी निर्धारित सीटें शामिल हैं।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। विषय की कोई बाध्यता नहीं रखी गई है।

आयु सीमा कितनी तय की गई है?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2026 में चयन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट होगा।

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

इस भर्ती के लिए सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों से ₹100 आवेदन शुल्क लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल विकल्पों से किया जा सकता है।

मेडिकल और फिजिकल टेस्ट से जुड़ी जरूरी जानकारी

मेडिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। इसमें ऊंचाई, (पुरुषों के लिए) सीने का माप और PET के तहत दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। ये सभी परीक्षण क्वालिफाइंग नेचर के होंगे।

Tags:    

Similar News

पटना में बालू माफिया का तांडव: डीएसपी की गाड़ी पर चढ़ा दिया ट्रक, बाल-बाल बचे अधिकारी

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: घर लौट रहे पिता-बेटी को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

गणतंत्र दिवस की खुशियां मातम में बदलीं: बिहार के नवादा में आग लगने से 5 बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर