हार्डिंग पार्क टर्मिनल: पटना में पैसेंजर ट्रेनों के लिए बनेगा अत्याधुनिक टर्मिनल, एयरपोर्ट की तरह मिलेंगी सुविधाएं

Updated On 2025-05-31 11:29:00 IST

Danapur Harding Park terminal 

Harding Park terminal : बिहार की राजधानी पटना में पैसेंजर ट्रेनों के संचालन के लिए अत्याधुनिक हार्डिंग पार्क टर्मिनल बनाया जाएगा। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत प्रस्तावित इस हार्डिंग पार्क में यात्रियों को हर संभव सुविधा मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को बिक्रमगंज से वर्चुअल भूमिपूजन किया। लगभग 95 करोड़ की लागत से बनने वाला यह टर्मिनल 18 महीनों में बनकर तैयार होगा।

4.80 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस टर्मिनल में पांच प्लेटफॉर्म होंगे, जहां से प्रतिदिन एक लाख यात्री 80 पैसेंजर ट्रेनों के जरिए सफर कर सकेंगे। निर्माण एजेंसी ने मॉडल तैयार कर लिया है। 15 जून तक इसका 3डी मॉडल प्रस्तुत करेगी।

हार्डिंग टर्मिनल न सिर्फ पटना मेट्रो और पटना जंक्शन बल्कि उनके पार्किंग ऐरिया से भी कनेक्ट रहेगा। ताकि, यात्री आसानी से पहुंच सकें। यह टर्मिनल न केवल पटना शहर की यात्री क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों को भी बेहतर रेल सुविधाएं प्रदान करेगा।

हार्डिंग पार्क टर्मिनल बिहार के लोगों के लिए बड़ी सुविधा है। यहां से फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्र, जेपी सेतु, सोनपुर के रास्ते और आरा, सासाराम, बक्सर, गया, झाझा जैसे स्थानों के लिए पैसेंजर ट्रेनें चलाई जाएंगी।

हार्डिंग पार्क टर्मिनल में 1000 से अधिक वाहनों की पार्किंग, 15 टिकट काउंटर, 2000 से अधिक क्षमता वाला प्रतीक्षालय, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और वाशिंग यार्ड जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।  

Tags:    

Similar News