Bihar Crime: पटना में अपराधियों का तांडव, वकील को उतारा मौत के घाट, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

रविवार(13 जुलाई) को पटना में सुलतानगंज थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

Updated On 2025-07-13 21:21:00 IST

पटना में दिनदहाड़े वकील का मर्डर।

Bihar Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को दिनदहाड़े एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि यह वारदात सुलतानगंज थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई। मृतक की पहचान जितेन्द्र कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से वकालत में सक्रिय नहीं थे।

अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, जितेन्द्र कुमार रोज की तरह चाय पीकर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया। पटना ईस्ट के एसपी परिचय कुमार ने बताया कि उन्हें PMCH में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके से तीन खोखे बरामद किए गए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

गोलियों की आवाज तड़तड़ाहट सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद सुलतानगंज थाना पुलिस के साथ-साथ सिटी एसडीओ अतुलेश झा और एसपी परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

चाय पीकर लौटते वक्त मारी गई गोली

जितेन्द्र कुमार के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना उसी चाय दुकान पर जाते थे। घटना वाले दिन भी वह वहीं से लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी।

पटना में अपराधियों का तांडव

गौरतलब है कि हाल ही में पटना में ही व्यापारी गोपाल खे़मका की हत्या हुई थी और अब वकील की हत्या ने आमजन में डर का माहौल बना दिया है। लगातार हो रही हत्याओं और फायरिंग की घटनाओं से लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों है।

Tags:    

Similar News