Bihar government Formation: NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, विकास को बताया मुख्य एजेंडा

NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने नई सरकार का एजेंडा विकास बताया और कहा कि बिहार पहले से ज्यादा तेजी से आगे बढ़ेगा। 20 नवंबर को वे 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

Updated On 2025-11-19 20:21:00 IST

नीतीश कुमार। 

Bihar government formation: एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, जिसमें उन्होंने नई सरकार का स्पष्ट एजेंडा 'तेजी से विकास' बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का पूरा सहयोग मिल रहा है और अब पहले से ज्यादा काम किया जाएगा।

राज्य खूब आगे बढ़ेगा- नीतीश कुमार

विधानसभा के सेंट्रल हॉल में आयोजित NDA विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा, ''सब तरफ से फायदा मिल रहा है। पहले से तो अपना राज्य अच्छा बढ़ रहा है और खूब आगे बढ़ेगा। 2005 से पहले वालों ने कोई काम किया क्या? 2005 में जब हम आए तो हमने काम शुरू किया। इस बार तो और ज्यादा विकास होगा।''

उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके कार्यकाल से पहले विकास की कोई पहल नहीं की गई थी।

NDA की बैठक में नीतीश के नाम पर सर्वसम्मति

बुधवार (19 नवंबर) को बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी समेत सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहे।

बीजेपी के सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा और पूरे हॉल में तालियों की गूंज के साथ उन्हें सर्वसम्मति से NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा

NDA नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार अपने आवास लौटे और बीजेपी नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा और विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया।

20 नवंबर को 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

अब 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

नवंबर का महीना उनके लिए हमेशा खास रहा है। यह पांचवीं बार होगा जब वे नवंबर में ही शपथ लेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता और गणमान्य हस्तियां मौजूद रहने वाली हैं।

Tags:    

Similar News