Jan Vishwas rally: पटना में विपक्षी नेताओं ने साझा किए मंच, तेजस्वी यादव ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी को घेरा
Jan Vishwas rally Patna: बिहार की राजधानी पटना में RJD की जन विश्वास रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित विपक्ष के कई नेता मौजूद रहे। तेजस्वी ने PM मोदी के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश-सम्राट को पटलीमार बताया।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-03 19:04:00 IST
Jan Vishwas rally Patna: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को विपक्षी नेताओं की जन विश्वास रैली हुई। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी के आह्वान पर रैली में प्रदेशभर लाखों लोग पहुंचे। तेजस्वी यादव ने इस दौरान ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा व पीएम मोदी को जमकर घेरा।
LIVE: Congress President Shri @Kharge and Shri @RahulGandhi address 'Jan Vishwas Rally' in Patna, Bihar. https://t.co/bBhX1MIWZt
— Congress (@INCIndia) March 3, 2024
- तेजस्वी ने रितिक रोशन के फिल्म का गाना गुनगुनाते हुए नीतीश पर निशाना साधा। कहा, इधर चला मैं, उधर चला, जाने कहां मैं फिसल गया...। कहा, बिहार सरकार को बीमा करा लेना चाहिए। चाचा की गारंटी नहीं है। मोदी गारंटी की बात करने वाले भाजपा के लोग चाचा की गारंटी लेकर दिखाएं।
- तेजस्वी ने परिवारवादी राजनीति का जवाब देते हुए कहा, कल के कार्यक्रम में मोदी जी के पीछे सम्राट चौधरी थे, दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस थे, जीतन राम मांझी के बेटे थे। क्या इनमें परिवारवाद नहीं दिखता। भाजपा के लोग मोदी गारंटी की बात करते हैं।
- तेजस्वी ने कहा, भाजपा ईडी और सीबीआई का सहारा लेकर डराने की कोशिश कर रही है। लेकिन, हमलोग डरने वाले नहीं है। मुझे अपने पिता पर गर्व है। जन विरोधी ताकतों ने उनकी आवाज दबाने की हर संभव कोशिश की। लेकिन वह झुके नहीं। जब बाप नहीं डरा तो बेटा भी नहीं डरने वाला।
- सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, एक बड़बोले उपमुख्यमंत्री हैं। वह 14 साल से चुनाव नहीं लड़े। अंतिम बार चुनाव लड़े तो राजद के टिकट पर। चाचा जी तो पलटी मारते ही हैं, लेकिन सम्राट भी कम नहीं हैं।
Jan Vishwas rall Patna Bihar