Chandan Yadav Murder Case: छपरा में RJD नेता चंदन यादव की गोली मारकर हत्या, इंटरनेट सेवाएं ठप, घायलों से मिलने पहुंची रोहणी
Chhapra Candan Yadav Murder Case: बिहार के छपरा में तेलपा भिखारी चौक के पास मंगलवार 21 मई की सुबह भाजपा और राजद नेता भिड़ गए। इस दौरान हुई फायरिंग में राजद नेता चंदन यादव की मौत हो गई। जबकि, गुड्डू राय और मनोज राय जख्मी हैं।
Chhapra Candan Yadav Murder Case: बिहार के छपरा में मंगलवार, 21 मई को RJD नेता की गोली मारकर हत्याकर दी गई। मृतक का नाम चंदन यादव है। वारदात के बाद तनाव का महौल है। पुलिस ने दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा ठप कर दी है। मामले में प्रतिक्रिया देते हुए सारण प्रत्याशी व लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है। कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वीडियो देखें
अपने भाई,अपने कार्यकर्ता के हर दुख में साथ हैं।@RohiniAcharya2 जी आज पटना में PMCH जाकर परिजनों से बात की एवं यथासंभव मदद की ।
— Alok Chikku (@AlokChikku) May 21, 2024
बीजेपी नेता के इशारे हुए राजद कार्यकर्ता के हत्या पर जिस तरह प्रसाशन का रवैया है वह बेहद शर्मनाक है।#JusticeForChandanYadav#चंदन_यादव_को_न्याय_दो pic.twitter.com/BjMmswIzi4
रोहिणी बोलीं-लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी
राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री रोहिणी आचार्य ने मीडिया को बताया कि भाजपा के लोग चुनावी हार से डरे हुए हैं। वह लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं, हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मार दी। यह सब भाजपा के गुंडों ने किया है। हमें न्याय चाहिए। हत्यारों को सबक मिलना चाहिए। प्रशासन से मांग है आरोपियों को पकड़कर जेल में डाला जाए।
तेजस्वी बोले-चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं
तेजस्वी यादव ने घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। कुछ लोग हार के डर से हिंसा का सहारा ले रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा, भाजपा ने रोहणी आचार्य को मां बहन को गाली दी गई। वह आपकी बहन बेटी हो सकती हैं। भाजपा को महिला का अपमान नजर नहीं आएगा। चुनाव में इस तरह की हिंसा और व्यवहार ठीक नहीं है। इन्हें नियंत्रित करना होगा।