बिहार बदलाव यात्रा: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान; इन परिवारों को होगा लाभ

बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। जातिगत जनगणना और दलित महादलित परिवारों को जमीन का मुद्दा लेकर बदलाव यात्रा करेंगे।

Updated On 2025-04-30 15:39:00 IST
बिहार बदलाव यात्रा: विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान; इन परिवारों को होगा लाभ।

Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 20 मई से बिहार बदलाव यात्रा शुरू करेंगे। बुधवार (30 अप्रैल) को जमुई में कार्यक्रम को जानकारी दी। कहा, उनके पार्टी के कार्यकर्ता 3 मुद्दों को लेकर गांव-गांव जाएंगे और इस दौरान 1 करोड़ युवाओं से हस्ताक्षर कराएंगे।  

बिहार को बदलना चाहते हैं लोग 
प्रशांत किशोर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, बिहार में लोग अब बदलाव चाहते हैं। RJD हो या BJP अथवा JDU या फिर कोई दल। हर जाति-धर्म के लोग अब बिहार को बदलना चाहते हैं। बदलाव का अग्रदूत कौन होगा, इस पर जरूर बहस हो सकती है। 

शिक्षा, रोजगार और पलायन
प्रशांत किशोर ने कहा, पिछले 30-35 साल में बिहार के लोगों ने इन पार्टियों और उनके नेताओं को देख लिया है। शिक्षा, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दे अब भी चुनौती बने हुए हैं। लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं। दूसरे राज्यों की तरक्की देखते हैं तो लोग खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। 

बिहार बदलाव यात्रा 20 से
प्रशांत किशोर ने कहा, 20 मई से मैं बिहार बदलाव यात्रा शुरू करूंगा। जन सुराज पार्टी की तरफ से 11 मई को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत हम लोग बिहार के 1 करोड़ लोगों से संवाद कर नीतीश कुमार की विश्वसनीयता से अवगत कराएंगे। 

ये मुद्दे लेकर गांव-गांव जाएंगे 
प्रशांत किशोर ने कहा, बिहार में तीन प्रमुख मुद्दे हैं, जिस पर हम बिहारवासियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं। इनमें जाति जनगणना, दलित और महादलित परिवारों को जमीन और भूमि सर्वेक्षण शामिल हैं। तीनों मुद्दे लेकर हम गांव-गांव जाना चाहते हैं। 

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा 
प्रशांत किशोर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही अपराधिकयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कहा, यह केंद्र का मामला है। देश की सुरक्षा और विदेश नीति वेहद संवेदनशील इश्यू हैं। देश की जनता और पूरा विपक्ष सरकार के साथ है।  

Similar News