जमुई में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, 2 की मौत, 1 घायल

घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि युवकों की हत्या कर शवों को सड़क पर फेंक दिया गया हो सकता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-11-03 12:41:00 IST

Road Accident

बिहार के जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक घटना सिमरिया मदन रोड के पास हुआ। मृतकों की पहचान निराला महतो और दिनेश महतो के रूप में हुई है। तीसरा युवक केदारनाथ गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घर लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक रविवार रात किसी निजी काम से एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी सिमरिया मदन रोड के पास अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि युवकों की हत्या कर शवों को सड़क पर फेंक दिया गया हो सकता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और घटनास्थल से सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है। देर रात तक शव सड़क पर पड़े रहे, जिन्हें बाद में हटाया गया।

Tags:    

Similar News