बिहार के हर जिले में लगेंगे उद्योग: मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा ऐलान, युवाओं को मिलेगा रोजगार
बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य के हर जिले में उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना और पलायन को रोकना है। नए उद्योग मंत्री ने चाय उद्योग को बढ़ावा देने का भी आश्वासन दिया।
Dilip Jaiswal (file photo)
Dilip Jaiswal: बिहार के हर जिले में उद्योग खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। राज्य के नवनियुक्त उद्योग मंत्री सह बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने रविवार को किशनगंज पहुंचकर यह बड़ा ऐलान किया। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने बताया कि मंत्रिमंडल गठन के बाद उन्होंने 49 दिनों में 38 जिलों का दौरा किया। उनका उद्देश्य कार्यकर्ताओं और उद्योगपतियों से संवाद स्थापित करना था ताकि एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाई जाए और इसमें वे सफल हुए।
अपराध मुक्त बिहार का मिशन शुरू
उद्योग मंत्री ने कहा कि नई एनडीए सरकार का लक्ष्य बिहार में कानून का राज स्थापित करना है। उन्होंने स्पष्ट कहा, ''गलत करने वाले को सजा मिलेगी, स्पीडी ट्रायल चलेगा और अपराधी जेल जाएगा।''
पलायन रोकना सबसे बड़ी प्राथमिकता
दिलीप जायसवाल ने कहा कि उद्योग मंत्री के रूप में उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बिहार का पलायन रोकना और युवाओं को रोजगार देना है। उन्होंने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए युवाओं के लिए उद्योग आधारित रोजगार का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
किशनगंज में चाय उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
किशनगंज पहुंचने पर स्थानीय उद्योगपतियों ने चाय उद्योग को मजबूत करने की मांग रखी।
चाय उद्योग के पायनियर राज करण दफ्तरी ने कहा कि किशनगंज चाय उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। नए उद्योग मंत्री से चाय फैक्ट्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
हर जिले में लगेंगे उद्योग
उद्योगपति त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि बिहार में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। मंत्री ने भी विश्वास दिलाते हुए कहा, ''हर जिले में उद्योग लगाए जाएंगे। वोकल फॉर लोकल के तहत युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और मजदूरों का पलायन रुकेगा।''
बिहार के उद्योग मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि राज्य के हर जिले में उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना और पलायन को रोकना है। नए उद्योग मंत्री ने चाय उद्योग को बढ़ावा देने का भी आश्वासन दिया।