बिहार चुनाव 2025: सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला बोले- 'पंचर बनाने वाले आकर विकास को पंचर कर देंगे'
उन्होंने कांग्रेस-राजद को अराजकता और निरक्षरता फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और यूपी के सुशासन का हवाला दिया।
योगी ने कहा जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। जो रामद्रोही है, वह हमारा भी विरोधी है।
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अररिया जनपद के नरपतगंज हाईस्कूल स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए मतदाताओं को बिहार में फिर से 'जंगलराज' की वापसी की कोशिश करने वालों से सतर्क रहने की चेतावनी दी।
पंचर बनाने वाले विकास को पंचर करना चाहते हैं- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में विपक्षी गठबंधन पर सीधा और तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष विकास के कार्य को रोकने का काम करेगा। उन्होंने कहा "पंचर बनाने वाले यहां आकर विकास को पंचर करने का काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा नरपतगंज को किसी भी सूरत में "घुसपैठियों का लॉन्चिंग पैड" नहीं बनने दिया जाएगा, और जनता को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों से सतर्क रहना होगा।
कांग्रेस-राजद ने बिहार को निरक्षरता और माफियागीरी दी
सीएम योगी ने अपने भाषण में कांग्रेस और राजद की जोड़ी को बिहार की बदहाली और निरक्षरता के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा जिस बिहार ने दुनिया को नालंदा विश्वविद्यालय और ज्ञान की रोशनी दी, उसी बिहार को कांग्रेस और राजद की जोड़ी ने निरक्षरता और अराजकता की तरफ धकेल दिया।
सीएम योगी ने कहा यह वही भूमि है जिसने मां जानकी, महात्मा बुद्ध और भगवान महावीर को जन्म दिया है। यही धरती आर्यभट्ट, चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है, लेकिन कांग्रेस और राजद ने इस पवित्र भूमि को जातीय विभाजन और माफियागीरी से कलंकित किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने बिहार के नौजवानों को बेरोजगार बनाया और राज्य 'बीमारू' बन गया।
यूपी का सुशासन मॉडल: बुलडोजर और 'सब चंगा'
बिहार के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के सख्त कानून-व्यवस्था और सुशासन के मॉडल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, उन्होने कहा यूपी में माफिया पर बुलडोजर चलता है और उसकी हड्डी पसली एक कर दी जाती है। माफिया द्वारा कब्जा की गई जमीन पर गरीबों के लिए हवेलियां बनाई जा रही हैं।
यूपी में 'डबल इंजन' शासन की सफलता को एनडीए के सुशासन के रूप में पेश करते हुए कहा न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में सब चंगा।
रामद्रोही और वंशवादी राजनीति पर निशाना
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात करतें हुए, उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर हमला बोला और उन्हें रामद्रोही बताया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उन्हें राम का विरोध करने वाले दलों को नकारना चाहिए।
उन्होंने कहा जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। जो रामद्रोही है, वह हमारा भी विरोधी है।