बिहार में कुदरत का कहर: गाज से 5 की मौत, लगुराही वाटरफॉल में 6 लड़कियां बहीं, 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar weather update: बिहार में घनघोर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भोजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से नाबालिग सहित 5 की मौत हो गई। गया के लगुराही वाटरफॉल में 6 लड़कियां बह गईं। मौसम विभाग ने सोमवार (30 जून) को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated On 2025-06-30 11:24:00 IST

Bihar weather update: बिहार में कुदरत ने कहर बरपाया। आसमान से आफत बरस रही है। घनघोर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। भोजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से नाबालिग सहित 5 की मौत हो गई। गया के इमामगंज में लगुराही वाटरफॉल में पानी बढ़ गया। मौज-मस्ती कर रहीं 6 लड़कियां तेज बहाव में बह गईं। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मौसम विभाग ने सोमवार (30 जून) को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में हल्की बरसात होने की उम्मीद है।

गाज गिरने से इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, नालंदा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के सिरसिया बिगहा गांव निवासी सुरजा देवी (45) और पसंघी गांव की रहने वाली मीणा देवी (45) के रूप में की गई है। बक्सर के कुकुरभुंका गांव में मिर्जा राम के बेटे मोहित कुमार (12) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। भोजपुर में सुदर्शन यादव (65) और गणेश यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। 

सावधानी बरतने की दी सलाह 
मौसम विभाग ने लोगों से अपील है कि भारी बारिश में सावधानी बरतें। भारी बारिश में जलभराव, लैंड स्लाइड, बिजली गिरने और सड़क हादसों की आशंका रहती है। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें। विभाग ने यह भी कहा कि अगर बिजली गिरने की आशंका हो तो मोबाइल का उपयोग करने से बचें और ऊंचे स्थानों पर खड़े न हों।

Tags:    

Similar News