Bihar Election Result: बिहार में बंपर जीत, दिल्ली में जश्न, 6 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे पीएम मोदी

Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए की बंपर जीत होने वाली है। एनडीए लगभग 200 सीटें जीतने वाली है। इस जीत के बाद पीएम मोदी शाम 6 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Updated On 2025-11-14 22:49:00 IST

बिहार चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी।

Bihar Election Result: बिहार में एनडीए की बंपर जीत होती नजर आ रही है। रिजल्ट के रुझानों से साफ हो चुका है बिहार में बीजेपी और जेडीयू की बंपर जीत होगी। ऐसे में बिहार से लेकर दिल्ली तक जोरों-शोरों से जश्न मनाया जा रहा है। इसी बीच कहा जा रहा है कि पीएम मोदी शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वार्टर आएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी गई हैं।

कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही एक बार पिर विपक्ष पर हमलावर हो सकते हैं। इसके लिए सबसे आगे कांग्रेस और आरजेडी होगी। वहीं वे इश दौरान राहुल गांधी के 'वोट चोरी' मुद्दे को लेकर भी प्रहार कर सकते हैं। वहीं बिहार में एनडीए की जीत की घोषणा से पहले ही बीजेपी हेडक्वार्टर में लिट्टी-चोखा के भोज का आयोजन हो रहा है।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक बिहार में बीजेपी 96 सीटों पर आगे चल रही है। जेडीयू 84 सीटों पर आगे चल रही है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) 19 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राष्ट्रीय लोक मोर्चा 4 सीटों पर आगे है। जीतनराम मांझी की एचएएम 5 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं लालू प्रसाद यादव की RJD 24 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है। सीपीआईएमएल 1 सीट पर और सीपीएम 1 सीट पर है। हालांकि सीपीआई 0 सीट पर सिमट गई है। इस तरह देखा जाए, तो विपक्षी दल अभी काफी पीछे हैं और एनडीए में मौजूद सर्भी पार्टियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। जेडीयू ने अपने परफॉर्मेंस में शानदार तरीके से वापसी की। वहीं, चिराग और मांझी का लोकसभा वाला फॉर्म बरकरार है।

बिहार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से नतीजे सामने आए हैं, उससे साफ है कि इस बार बिहार की जनता को नीतीश और मोदी की जोड़ी काफी पसंद आई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में एनडीए को 200 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। एनडीए सरकार द्वारा चलाई गई महिला कल्याण योजना काफी काम आई। महिलाओं ने एनडीए के सपोर्ट में भारी वोटिंग की। वहीं महागठबंधन 30 सीटों पर सिमटता जा रहा है। इससे साफ है कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे किसी तरह से काम नहीं आए।

Tags:    

Similar News