Love Story: ऐश्वर्या के बाद अनुष्का, कौन है तेज प्रताप की नई गर्लफ्रेंड? रिश्ते का हुआ खुला

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को इंट्रोड्यूस किया।

Updated On 2025-05-24 22:00:00 IST

Tej Pratap Love Story: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया है। तेज प्रताप ने एक फेसबुक पोस्ट में अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव को इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने बताया कि वे दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को प्यार करते हैं।

तेज प्रताप का इमोशनल पोस्ट:
अपने फेसबुक अकाउंट पर तेज प्रताप ने लिखा, "मैं बहुत समय से आप लोगों से यह बात साझा करना चाहता था लेकिन समझ नहीं पा रहा था कि कैसे कहूं। आज अपने दिल की बात आप सभी से शेयर कर रहा हूं।" इस पोस्ट में उन्होंने अनुष्का के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


कौन हैं अनुष्का यादव?
अनुष्का यादव बिहार की रहने वाली हैं। उनके भाई का संबंध पहले राजद के युवा विंग से था। इसी दौरान तेज प्रताप और अनुष्का की मुलाकात हुई। फिर क्या था, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि बाद में अनुष्का के भाई को पार्टी से निकाल दिया गया और अब वह लोजपा (आर) से जुड़े है।

मालदीव से सामने आई लव स्टोरी
तेज प्रताप फिलहाल मालदीव की यात्रा पर हैं। वहीं से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ध्यान मुद्रा में नजर आ रहे थे। कैप्शन में लिखा था, "शांति जीवन में जरूरी है। इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है।" शायद यहीं से उन्हें अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की प्रेरणा मिली।

पूर्व मुख्यमंत्री की पोती से हुई थी शादी
बता दें, तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। ये रिश्ता बहुत दिनों तक चल नहीं सका। तेजप्रताप ने साल 2018 में ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर की थी। हालांकि साल 2025 तक इस तलाक की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है, यानी कानूनन तेजप्रताप अब भी शादीशुदा हैं। वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या हैं।

Tags:    

Similar News