Wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 14वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में, अब नंबर-1 जैनिक सिनर से टक्कर

Wimbledon 2025: सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन सेमीफाइनल में 14वीं बार जगह बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया।उन्होंने चार सेटों में इटली के कोबोली को हराया और 52वीं ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे।

Updated On 2025-07-10 10:11:00 IST

novak djokovic wimbledon 2025: नोवाक जोकोविच विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचे। 

Wimbledon 2025: विंबलडन 2025 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच की जीत का सिलसिला जारी है। बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ने इटली के युवा खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली को 6-7(6/8), 6-2, 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। ये जोकोविच का रिकॉर्ड 14वां विंबलडन सेमीफाइनल है, जिससे उन्होंने रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मैच में पहला सेट गंवाने के बावजूद जोकोविच ने अनुभव और धैर्य के दम पर शानदार वापसी की। कोबोली ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन जोकोविच की कोर्ट पर पकड़ और रणनीति आखिर में भारी पड़ी। 23 साल के कोबोली के लिए ये अनुभव प्रेरणादायक भले ही रहा लेकिन जोकोविच के सामने वे टिक नहीं पाए।

मैच के दौरान एक डराने वाला पल तब आया जब जोकोविच सर्व करते समय फिसल कर गिर गए। हालांकि, उन्होंने मैच के बाद साफ किया कि यह मामूली घटना थी और कोई गंभीर चोट नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रास कोर्ट पर खेलते वक्त ऐसा हो जाता है। मैं अब अपने फिजियो से मिलूंगा, उम्मीद है दो दिन में ठीक हो जाऊंगा।

38 साल की उम्र में भी जोकोविच का यह प्रदर्शन तारीफ के काबिल है। रॉयल बॉक्स में बैठीं क्वीन कैमिला की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि इस उम्र में भी विंबलडन के आखिरी राउंड तक खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। दर्शकों से मिल रहा प्यार मुझे और जवान महसूस कराता है।

इस जीत के साथ जोकोविच ने पुरुषों के सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल (52) में पहुंचने का रिकॉर्ड भी आगे बढ़ाया। उनका अगला मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 जानिक सिनर से सेमीफाइनल में होगा। अगर जोकोविच ये मुकाबला जीत लेते हैं, तो वे 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने से सिर्फ एक कदम दूर होंगे और मार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ने के और करीब पहुंच जाएंगे।

Tags:    

Similar News