T20 World Cup 2024 Prize Money: ICC ने दोगुनी की प्राइज मनी, चैंपियन को मिलेंगे 20 करोड़, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

T20 World Cup 2024 Prize Money: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 विश्व कप 2024 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने कुल 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93. 51 करोड़ रुपए) की पुरस्कार राशि का ऐलान किया है।

Updated On 2024-06-04 09:37:00 IST
ICC T20 World cup prize money: आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

T20 World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्राइजी मनी घोषित कर दी है। इस बार कुल 11.25 मिलियन डॉलर (करीब 93.51 करोड़) की पुरस्कार राशि दांव पर है। इसमें से विश्व कप जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ 36 लाख रुपए) दिए जाएंगे। वहीं, रनर अप टीम भी मालामाल हो जाएगी। उसके खाते में भी 1.28 मिलियन डॉलर (करीब 10.65 करोड़) आएंगे। इस बार की प्राइज मनी पिछले टी20 विश्व कप से दोगुनी है। 

पिछली बार टी20 विश्व कप की प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर थी और इस बार ये प्राइज मनी 11.25 मिलियन डॉलर है। यानी पिछली बार की तुलना में प्राइज मनी दोगुनी है। 2022 का टी20 विश्व कप जीतने पर इंग्लैंड को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे। अगर आईपीएल 2024 से इसकी तुलना करें तो टी20 विश्व कप की प्राइज मनी ज्यादा है। आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी। 

आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण की चैंपियन टीम को 2.45 मिलियन डॉलर इनाम के तौर पर मिलेंगे। यह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक प्राइज मनी है। इसके अलावा ट्रॉफी भी 29 जून को बारबडोस में फाइनल के बाद दी जाएगी। सुपर-8 से आगे नहीं जा पाने वाली चारों टीमों में से हर एक को 3,82,500 डॉलर दिए जाएंगे। 9वें से 12वें स्थान की टीमों को 2,47,500 डॉलर और 13वें से 20वें स्थान की टीमों को 2,25,000 डॉलर मिलेंगे। आईसीसी ने आगे कहा कि हर टीम को हर मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा ) 31,154 डॉलर मिलेंगे। 

55 मैचों का टूर्नामेंट 28 दिन तक अमेरिका और वेस्टइंडीज के अलग-अलग 9 वेन्यू पर खेला जाएगा। इसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दौर के 40 मैचों के बाद शीर्ष 8 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। उनमें से चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। 

Similar News