Shahid Afridi: 'हमें भी धमकियां मिलती हैं फिर भी हम भारत....' शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI को घेरा

Shahid Afridi on India not Coming to Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न आने को लेकर नाखुशी जताई है। अफरीदी ने कहा कि हमें भी धमकियां मिलती थीं लेकिन हम हमेशा भारत दौरे पर गए।

Updated On 2024-07-30 09:50:00 IST
Shahid Afridi on india not coming to pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की धरती पर भाग लेने की पुष्टि न करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर निशाना साधा। बीसीसीआई ने अपना रुख बरकरार रखा है कि यह सरकार का फैसला है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं। उन्होंने अपने फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में ये बात कही। 

आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट से महीनों पहले अफरीदी ने दावा किया कि उन्हें भी अपने करियर के दौरान धमकियां मिलीं, लेकिन फिर भी उन्होंने भारत का दौरा किया और भारतीय क्रिकेट का समर्थन किया।

अफरीदी ने कहा, "बीसीसीआई एक बार फिर पाकिस्तान का दौरा न करने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देगा। हम इतनी बार इंडिया गए हैं। मुश्किल हालात में। हमें धमकिया भी मिल रही है फिर भी हम इंडिया के टूर करते रहें। आपकी नियत से पता चल गया। हमने इंडिया को सपोर्ट किया है। हमको खतरा मिलता रहा लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने पहल नहीं की। अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नीयत है तो पाकिस्तान के साथ चलने की। जाएगा। अगर नहीं है, तो नहीं आएंगे फिर सुरक्षा को बहाने बना देंगे।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे 29 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी बड़े ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। 1996 में, उन्होंने वनडे विश्व कप की सह-मेजबानी की थी।भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। उन्होंने 16 साल पहले एशिया कप खेला था। जबकि पाकिस्तान ने विभिन्न ICC टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा किया है, दोनों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला लंबे समय से निलंबित है।

पिछले साल, पाकिस्तान 2023 एशिया कप के लिए मेजबान था। हालांकि, इसे हाइब्रिड मॉडल प्रारूप में बदल दिया गया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान में केवल मुट्ठी भर मैच ही खेले गए थे। 

Similar News