Team India Head Coach: राहुल द्रविड़ क्यों नहीं दोबारा बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? खुद बताई 2 बड़ी वजह

Rahul Dravid on Team india head coach post: राहुल द्रविड़ दोबारा टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनेंगे। उन्होंने इस पोस्ट के लिए दोबारा आवेदन करने से इनकार कर दिया है। द्रविड़ ने इसकी दो वजह भी बताई।

Updated On 2024-06-04 10:56:00 IST
राहुल द्रविड़ दोबारा टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनेंगे।

Rahul Dravid on Team india head coach post: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ये साफ कर दिया है कि टी20 विश्व कप 2024 भारतीय कोच के तौर पर उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा और उन्होंने दोबारा कोच पद के लिए अप्लाई नहीं किया है। पहले से ही ये साफ था कि द्रविड़ दूसरी बार टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनेंगे। अब खुद द्रविड़ ने इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। 

राहुल द्रविड़ ने पूछा गया था कि क्या टी20 वर्ल्ड कप उनके लिए ज्यादा अहम है? द्रविड़ ने कहा, "हर एक टूर्नामेंट अहम होता है। मैंने जिस मैच में भी भारतीय टीम की कोचिंग की है, वह हर मैच मेरे लिए अहम रहा है। क्योंकि यह मेरा आख़िरी टूर्नामेंट है, इसलिए मेरे लिए टी20 विश्व कप कुछ अलग नहीं हो जाता है। मुझे यह काम करना पसंद है और भारत के कोच के रूप में मैंने इसका पूरा मजा उठाया है। मुझे इस टीम और खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा लगता है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट का कैलेंडर इतना व्यस्त है कि मैं ज़िंदगी के इस पड़ाव पर इस पद के लिए फिर से आवेदन नहीं करना चाहता हूं।"

एक खिलाड़ी के तौर पर द्रविड़ 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचे और नंबर-1 टीम के भी सदस्य रहे थे। लेकिन वो कभी भी विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य नहीं बन पाए। एक कोच के रूप में वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और वनडे विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा जरूर रहे। लेकिन, टीम इंडिया को जीत हासिल नहीं हुई। अब वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए यह द्रविड़ के पास आख़िरी मौका है। 

द्रविड़ ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमने सभी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे प्रदर्शन में निरंतरता रही है। हम टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफ़ाइनल में पहुंचे, फिर WTC साइकिल में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में भी पहुंचे थे और वनडे विश्व कप का फाइनल भी खेले थे। हम सभी बड़े टूर्नामेंट में निरंतरता के साथ अच्छा खेलें। हालांकि अंतिम चरण में हम अपने खेल को मैदान पर बेहतर ढंग से नहीं उतार पाए। उम्मीद है कि हम यहां भी अच्छा प्रदर्शन कर फिर से उसी जगह पर पहुंचेंगे। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत में आप ये सब नहीं सोच सकते।"

बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन के लिए 27 मई को आखिरी तारीख थी और गौतम गंभीर इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। गंभीर ने खुद कोच बनने की इच्छा जताई है। 

Similar News