India at Paris Paralympics updates: पेरिस पैरालंपिक के 10वें दिन भारत एथलेटिक्स में जीत सकता 3 पदक, सिमरन से बड़ी उम्मीद

India at Paris Paralympics 2024 Day 10 updates: पेरिस पैरालंपिक 2024 में अबतक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। शनिवार को 10वें दिन भारत एथलेटिक्स में अकेले 3 पदक जीत सकता है। जानिए पूरा शेड्यूल

Updated On 2024-09-08 11:22:00 IST
India at Paris Paralympics Day 10 Live updates

India at Paris Paralympics Day 10 updates: पेरिस पैरालंपिक 2024 में शनिवार को 10वें दिन भारत अकेले एथलेटिक्स में कम से कम 3 पदक जीत सकता है। नवदीप मेंस जेवलिन थ्रो F41 इवेंट के फाइनल में उतरेंगे। उनके अलावा महिलाओं के 200 मीटर दौड़ के T12 इवेंट में सिमरन दावेदारी पेश करेंगी। 

इससे पहले, भारत ने शुक्रवार को एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। प्रवीण कुमार ने हाई जंप में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा था। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, होकातो होतोजे सेमा ने अपनी जिंदगी का बेस्ट थ्रो करते हुए मेंस शॉटपुट के F57 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था। 

पेरिस पैरालंपिक 2024 के 10वें दिन भारत का शेड्यूल

01:00 PM: पैरा साइकिलिंग- अरशद शेख पुरुषों की C1-3 रोड रेस में।

01:05 PM: पैरा साइकिलिंग- ज्योति गडेरिया महिलाओं की C1-3 रोड रेस में।

01:30 PM: पैरा कैनोइंग - यश कुमार पुरुषों की कयाक सिंगल 200 मीटर KL1 सेमीफाइनल में।

01:55 PM: पैरा तैराकी - सुयश जाधव पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई S7 हीट में।

01:58 PM: पैरा कैनोइंग - प्राची यादव महिलाओं की Va'a सिंगल 200 मीटर VL2 सेमीफाइनल में।

02:50 PM: पैरा कैनोइंग - यश कुमार पुरुषों की कयाक सिंगल 200 मीटर KL1 फाइनल में (अगर वह क्वालीफाई करता है)।

03:22 PM: पैरा कैनोइंग - प्राची यादव महिलाओं की वी’ए सिंगल 200 मीटर वीएल2 फाइनल में (अगर वह क्वालीफाई करती हैं)।

10:00 PM: पैरा तैराकी - सुयश जाधव पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 फाइनल में (अगर वह क्वालीफाई करते हैं)।

10:30 PM: पैरा एथलेटिक्स - नवदीप पुरुषों की भाला फेंक F41 फाइनल में

11:04 PM: पैरा एथलेटिक्स - सिमरन महिलाओं की 200 मीटर टी12 फाइनल में

12:30 AM: पैरा एथलेटिक्स - दिलीप महादु गावित पुरुषों की 400 मीटर टी47 फाइनल में

Similar News