Diamond League Finals: नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से चूके, 85.01 मीटर थ्रो किया

Diamond League Finals: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल 2025 में दूसरा स्थान हासिल किया। चोपड़ा का डायमंड लीग में लगातार तीसरा सिल्वर मेडल है।

Updated On 2025-08-29 11:27:00 IST

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में उपविजेता रहे। 

Neeraj Chopra Diamond League Finals: दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा लगातार तीसरी बार डायमंड लीग फाइनल में उपविजेता रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने गुरुवार (28 अगस्त) को ज्यूरिख में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार 90 मीटर से अधिक की दूरी तक थ्रो करके अपनी पहली ट्रॉफी जीती।

वेबर ने पहले ही दो थ्रो में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर खेल को लगभग अपने कब्जे में कर लिया। उन्होंने दूसरा थ्रो 91.57 मीटर का फेंका, जो इस सीजन का वर्ल्ड लीडिंग और उनका पर्सनल बेस्ट रहा। उनका पहला थ्रो 91.37 मीटर का था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद बाकी एथलीट उनसे काफी पीछे रह गए।


नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के फिर उपविजेता

नीरज चोपड़ा ने शुरुआत 84.35 मीटर के थ्रो से की। हालांकि इसके बाद वह संघर्ष करते दिखे। उन्होंने दूसरा थ्रो 82 मीटर का किया। तीसरी और चौथी कोशिश में फाउल हो गया। पांचवें थ्रो के बाद वह तीसरे स्थान पर थे। लेकिन आखिरी मौके पर नीरज ने 85.01 मीटर का थ्रो कर 2012 ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वॉलकॉट (84.95 मीटर) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

नीरज ने 85.01 मीटर का थ्रो किया

यह नीरज का सामान्य प्रदर्शन नहीं था। वह लगातार 88 मीटर से ज्यादा थ्रो करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस बार वह 85 मीटर से ऊपर नहीं जा पाए। वहीं, जर्मन एथलीट वेबर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो नीरज से पूरे 6 मीटर ज्यादा रहा। डिफेंडिंग चैंपियन एंडरसन पीटर्स 82.06 मीटर के थ्रो के साथ चौथे पायदान पर रहे।

नीरज चोपड़ा ने कहा, 'यह बहुत खराब नहीं था। लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप करीब है और मुझे थोड़ी और मेहनत करनी होगी। जूलियन ने शानदार थ्रो किया। मैं उसके लिए खुश हूं। मेरे लिए बड़ा गोल्ड मेडल जीतना है।'

नीरज अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरेंगे

जूलियन वेबर और नीरज चोपड़ा का यह सीजन बेहद रोमांचक रहा। इस साल डायमंड लीग और अन्य टूर्नामेंट में दोनों चार बार आमने-सामने आए हैं। इनमें से तीन बार वेबर ने नीरज को पीछे छोड़ा है जबकि पेरिस डायमंड लीग में नीरज विजेता रहे थे। हालांकि, करियर की बात करें तो नीरज का पलड़ा भारी है। 2016 से अब तक वेबर और नीरज 20 बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से 15 बार नीरज जीते हैं।

नीरज चोपड़ा अब 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे। 2022 में वह इस टूर्नामेंट के विजेता रह चुके हैं और इस बार भी उनसे गोल्ड की उम्मीदें होंगी।

Tags:    

Similar News