neeraj chopra: 'बहुतों ने कहा था 90 मीटर नहीं पार कर पाऊंगा...आज लाखों भारतीयों का बोझ...' नीरज चोपड़ा ने कर दी बोलती बंद
neeraj chopra breached 90 meter mark: नीरज चोपड़ा ने पहली बार अपने करियर में 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंक नया इतिहास रच दिया। दोहा डायमंड लीग में इस कारनामे के बाद उन्होंने कहा कि बहुतों को ये लगता था कि मैं कभी 90 मीटर का मार्क नहीं पार कर पाऊंगा। आज भारतीयों का बोझ कम कर दिया।
नीरज चोपड़ा ने करियर में पहली बार 90 मीटर भाला फेंक इतिहास रच दिया।
neeraj chopra breached 90 meter mark : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का सिर ऊंचा किया है। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूर भाला फेंक नया इतिहास रचा। ये पहली बार है जब नीरज ने अपने करियर में 90 मीटर की दूरी पार की हो। हालांकि, इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद वो गोल्ड जीतने से चूक गए। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता।
नीरज का यह थ्रो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि करोड़ों भारतीयों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। 2018 से ही 90 मीटर की दूरी पार करने की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन हर बार वह 88-89 मीटर तक ही पहुंचते थे। नीरज ने कहा, आज लाखों भारतीयों के कंधों से बोझ उतर गया, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें संदेह था कि क्या वह कभी 90 मीटर के निशान से आगे भाला फेंक पाएंगे।'
नीरज चोपड़ा ने रेवस्पोर्ट्ज़ से कहा, 'बहुत से लोगों के मन में सवाल थे। कई लोग तो यहां तक कहते थे कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि मैं 2018 से 90 मीटर को पार करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं कई बार 88-89 तक पहुंचा (लेकिन 90 मीटर तक नहीं)। इसलिए आखिरकार... मेरा नहीं बल्कि भारतीयों के कंधों से बोझ उतर गया।'
हाल के दिनों में नीरज का ध्यान भाले से ज्यादा भारत-पाक रिश्तों और अरशद नदीम से जुड़ी अफवाहों पर रहा। लेकिन उन्होंने मैदान पर साबित कर दिया कि वह सिर्फ थ्रो से जवाब देना जानते हैं। भारत-पाक तनाव के कारण नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट भी रद्द करना पड़ा था।
इस शानदार थ्रो के बाद नीरज ने कहा कि वह अभी भी सीख रहे हैं और कोच जान जेलेजनी के साथ मिलकर थ्रो में कुछ तकनीकी सुधार कर रहे। जेलेजनी को उन्होंने नवंबर 2024 में अपना कोच नियुक्त किया था, लेकिन रेगुलर प्रैक्टिस उन्होंने फरवरी से शुरू किया है।
नीरज ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे लेकिन इस साल वह पूरी तरह फिट हैं। उनका अगला लक्ष्य फिर से 90 मीटर या उससे ऊपर का थ्रो करना है। उनका अगला बड़ा इवेंट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप है, जो 13 से 21 सितंबर 2025 के बीच टोक्यो में खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, मेरा बेस्ट आना बाकी है।