कैफ का बड़ा खुलासा, नेटवेस्ट सीरीज में नासिर हुसैन ने मुझे बस ड्राइवर कहा था, गांगुली ने लिया था ऐसे बदला

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ''सवाल और जवाब'' सत्र इस बात का खुलासा किया है।;

Update:2018-03-01 13:57 IST
कैफ का बड़ा खुलासा, नेटवेस्ट सीरीज में नासिर हुसैन ने मुझे बस ड्राइवर कहा था, गांगुली ने लिया था ऐसे बदला
  • whatsapp icon

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने आज बुधवार को दावा किया कि 2002 नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बार उन्हें बस ड्राइवर कहा था। कैफ अपने ट्विटर अकाउंट पर- 'सवाल और जवाब' का सत्र कर रहे थे, उनसे जब एक प्रशंसक ने पूछा कि नासिर हुसैन की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने अहम मैच में 87 रन की विजेता पारी के दौरान उनके खिलाफ छींटाकशी की थी। सवाल का जवाब देते हुए कैफ ने लिखा- हां, नासिर हुसैन ने मुझे सचमुच बस ड्राइवर कहा था।

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान सुपर लीग: खाली पड़े हैं स्टेडियम, ऐसे बन रहा मजाक, देखकर हंसते रह जाएंगे आप

कुछ ऐसा रहा रहा था नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ट्रेस्कोथिक और कप्तान नासिर हुसैन की शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाया था। 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही  सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 40 रनों के भीतर ही भारत ने अपने पांच विकेट खो दिए।

इसके बाद कैफ ने युवराज सिंह (69) के साथ मिलकर 121 रन की विजेता साझेदारी निभायी थी जिसकी बदौलत एक समय 146 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली टीम ने 326 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया था। युवराज सिंह (69) के अलावा मोहम्मद कैफ ने 75 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News