एजबेस्टन टेस्ट: छह विकेट के बाद भावुक हुए मोहम्मद सिराज, बोले- लंबे समय से था इस पल का इंतजार
एजबेस्टन टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज भावुक हो गए। बोले- "मैं लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहा था, हमेशा अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विकेट नहीं मिले।" पढ़ें पूरा बयान।
6 विकेट लेने के बाद भावुक हुए मोहम्मद सिराज।
Mohammed Siraj: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट: एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में छह विकेट झटके। सिराज ने भावुक होते हुए कहा कि वह लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे।
'गेंदबाजी हमेशा अच्छी की, लेकिन विकेट नहीं'
जियो-हॉटस्टार पर बातचीत में सिराज ने कहा, "यह पल मेरे लिए अविश्वसनीय है। मैं एक साल से भी ज्यादा समय से इस तरह की सफलता का इंतजार कर रहा था। मैंने हमेशा अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिले। तीसरे दिन सुबह का सेशन अच्छा रहा, लेकिन शुरुआत में सफलता नहीं मिली। ये छह विकेट मेरे लिए बहुत खास हैं।"
'मेरा लक्ष्य स्थिरता बनाए रखना था'
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों पर सिराज ने कहा, "पिच धीमी थी, लेकिन मुझे पता था कि मुझ पर जिम्मेदारी है। मैंने हाल ही में ज्यादा मैच नहीं खेले, लेकिन अनुभव ने मुझे सिखाया कि ज्यादा जोर लगाने की बजाय सही क्षेत्र में गेंदबाजी करनी है। इससे बल्लेबाजों पर दबाव बनता है। मैंने 38 टेस्ट खेले हैं, और मेरा लक्ष्य स्थिरता बनाए रखना था।"
'मुझे दबाव में खेलना पसंद है'
भारत के 587 रनों के विशाल स्कोर के बाद सिराज ने जिम्मेदारी को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, "मुझे दबाव में खेलना पसंद है। मैंने जीवन में कई चुनौतियां देखी हैं। जब मेरे कंधों पर जिम्मेदारी होती है, तब मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं।"
भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त
मैच में भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (158) और जेमी स्मिथ (नाबाद 184) की शतकीय पारियों के बावजूद 407 रन बनाए। सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए। भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने दूसरी पारी में 13 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बनाए, जिससे कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है।