Mustafizur rahman row: मुस्तफिजुर रहमान को IPL में बैन करने से बांग्लादेश भड़का, अपने देश में लीग के प्रसारण पर लगाई रोक

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने पर बांग्लादेश ने IPL 2026 का प्रसारण बैन किया। बीसीसीआई ने कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई।

Updated On 2026-01-05 16:21:00 IST
मुस्तफिजुर रहमान के मामले में बांग्लादेश ने आईपीएल के प्रसारण पर अपने देश में रोक लगाई। 

Mustafizur rahman ipl row: मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद भारत-बांग्लादेश के बीच क्रिकेट और राजनीति का तनाव अब खुलकर सामने आ गया। बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल 2026 के प्रसारण पर देश में पूरी तरह रोक लगा दी। यह फैसला बीसीसीआई द्वारा बिना वजह बताए मुस्तफिजुर को टूर्नामेंट से हटाने के जवाब में लिया गया।

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने के फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया, जिससे बांग्लादेश के लोगों में नाराज़गी और दुख है। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम जनहित में उठाया गया। इस बयान पर मंत्रालय के असिस्टेंट सेक्रेटरी फिरोज खान के हस्ताक्षर हैं।

यह पहला मौका है जब बांग्लादेश सरकार ने किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के टीवी और डिजिटल प्रसारण पर रोक लगाई। साल 2008 से IPL का सीधा प्रसारण बांग्लादेश में लगातार होता आ रहा था। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किया था। केकेआर ने उन्हें दिसंबर की नीलामी में खरीदा था लेकिन यह कदम BCCI के निर्देश पर उठाया गया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सिर्फ हालिया घटनाक्रम का हवाला दिया और कोई साफ वजह नहीं बताई।

पिछले कुछ दिनों से भारत के कुछ आध्यात्मिक और राजनीतिक नेताओं ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान की आलोचना की थी। आरोप था कि ऐसे समय में मुस्तफिजुर को टीम में रखना ठीक नहीं है, जब रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। इसी बीच दोनों देशों के रिश्ते और खराब हुए हैं।

बांग्लादेश पहले ही आईसीसी से अपील कर चुका कि उसके टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर कराए जाएं। फिलहाल शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ है। रविवार शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की कि उसने आईसीसी को औपचारिक पत्र लिखकर मैचों को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है। साथ ही बीसीसीआई से मुस्तफिजुर को हटाने पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर आईपीएल में लंबे समय से अनौपचारिक रोक है लेकिन बांग्लादेश के कई खिलाड़ी आईपीएल खेल चुके हैं। मुस्तफिजुर 2016 से लीग का नियमित हिस्सा रहे हैं और वह इस सीजन चुने गए इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे। शाकिब अल हसन भी पहले केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके हैं और खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा अब्दुर रज्जाक, मोहम्मद अशरफुल, मशरफे मुर्तजा, तमीम इकबाल और लिटन दास भी अतीत में लीग का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है।

Tags:    

Similar News