Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर चोट से उबरते ही बने कप्तान, जानें कब खेलेंगे पहला मुकाबला
Shreyas Iyer: शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद श्रेयस अय्यर को मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी के बचे लीग मैचों में अय्यर टीम की कमान संभालेंगे।
श्रेयस अय्यर को चोट से उबरने के बाद कप्तानी मिल गई है।
Shreyas Iyer vht captain: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के बचे हुए लीग मुकाबलों के लिए मुंबई क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया। टीम की कमान अब श्रेयस अय्यर संभालेंगे। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने यह जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सौंपी।
मुंबई ग्रुप-सी में खेल रही और अपने अगले दो लीग मैच जयपुर में खेलेगी। टीम 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगी जबकि 8 जनवरी को पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलेगी। इन दोनों मुकाबलों में श्रेयस अय्यर के कप्तानी करने की उम्मीद है।
31 साल के श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 25 अक्टूबर को कैच लेने की कोशिश में उन्हें गंभीर चोट लगी थी। प्लीहा (spleen) में चोट और अंदरूनी रक्तस्राव के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस चोट की वजह से वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए। हालांकि अब श्रेयस पूरी तरह से उबर चुके। उन्हें 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है लेकिन अंतिम मंजूरी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस के बाद ही मिलेगी।
रिहैब और रिटर्न टू प्ले प्रक्रिया के तहत श्रेयस ने 2 जनवरी को एक प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें उन्होंने सभी फिटनेस ड्रिल्स बिना किसी परेशानी के पूरी कीं। विजय हजारे ट्रॉफी उनके लिए अंतरराष्ट्रीय वापसी से पहले खुद को परखने और लय हासिल करने का अहम मौका होगी।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बयान में कहा, 'श्रेयस अय्यर एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिनमें बेहतरीन लीडरशिप क्वालिटी है। उनकी कप्तानी में टीम को रणनीतिक मजबूती, शांति और अनुभव का फायदा मिलेगा। हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में मुंबई टीम अपने शानदार क्रिकेटिंग विरासत को आगे बढ़ाएगी।'
फिलहाल मुंबई ग्रुप-सी में 5 में से चार मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है और नॉकआउट में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। हालांकि अगर टीम नॉकआउट में पहुंचती है और श्रेयस को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए फिटनेस क्लीयरेंस मिल जाती है, तो मुंबई को आगे के मुकाबलों के लिए नया कप्तान तलाशना पड़ सकता है।