ind vs eng: ओवल टेस्ट से पहले भारतीय गेंदबाज का कमाल, 'छक्के' से दिया गौतम गंभीर को संदेश
County cricket: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओवल टेस्ट से पहले काउंटी क्रिकेट में कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके हैं।
युजवेंद्र चहल ने एक काउंटी मैच में 6 विकेट झटके।
Yuzvendra Chahal Claimed 6 Wickets: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे। नॉर्थैम्पटनशप की तरफ से खेलते हुए चहल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ मैत में 6 विकेट झटकने का कारनामा किया। इस प्रदर्शन के साथ ही चहल ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को कड़ा संदेश दिया।
बता दें कि चहल ने अबतक 43 फर्स्ट क्लास मै में 119 विकेट लिए हैं। लेकिन, वो अबतक भारत की तरफ से एक भी टेस्ट नहीं खेले हैं। पिछले दो साल से वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी टीम इंडिया से दूर है। टीम इंडिया से नजरअंदाज होने के बावजूद चहल का जलवा कायम है और इंग्लैंड में अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे। चहल ने डर्बीशर के खिलाफ 33.2 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट झटके।
उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ मैच में 25वें ओवर में दो विकेट झटके। पहली गेंद पर चहल ने हैरी केम और आखिरी बॉल पर रीस को आउट किया। एक ओवर बाद, ही चहल ने अपनी लेग स्पिन में गेस्ट को फंसाया और तीसरा विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए डर्बीशर की पारी 377 रनों पर समेट दी।
पिछले मैच में केंट के खिलाफ चहल का प्रदर्शन फीका रहा था। उन्हें विकेट नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने डर्बीशर के खिलाफ जबरदस्त वापसी की। अब तक, उन्होंने मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में10 विकेट लिए हैं। चहल 2024-25 सीज़न में भी नॉर्थम्पटनशर के लिए खेले और उन्हें क्लब से वापस बुला लिया गया।
काउंटी से पहले, चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए उतरे थे। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पंजाब किंग्स अगले सीज़न से पहले चहल को रिलीज़ कर सकती है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते, चहल को आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। गेंद से चमकने के बावजूद, चहल का पंजाब किंग्स के साथ भविष्य बहुत लंबा नहीं दिख रहा।