Online betting apps: युवराज सिंह, सुरेश रैना मुश्किल में घिरे, ED ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से पूछताछ की है। इन हस्तियों पर सट्टा ऐप्स को प्रमोट करने और कानून का उल्लंघन करने का शक है।

Updated On 2025-06-17 16:06:00 IST

Online Betting apps scam: ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पूछताछ की। इतना ही नहीं, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से भी इस केस में सवाल-जवाब किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन सभी हस्तियों से पूछताछ का मकसद यह पता लगाना है कि इनका कनेक्शन Lotus 365, Pari Match, Fairplay जैसे सट्टा ऐप्स से क्या है।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'ये सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBat और 1xBat Sporting Lines जैसे सैरोगेट नामों का इस्तेमाल कर रहे। इनके विज्ञापनों में QR कोड भी होते हैं, जो सीधे सट्टा वेबसाइट्स पर लेकर जाते हैं, जो भारतीय कानून का सीधा उल्लंघन है।'

रिपोर्ट में बताया गया है कि कई हस्तियों को पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है और कुछ को जल्द भेजा जाएगा। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इन एंडोर्समेंट्स से जुड़े लेन-देन भारतीय कानूनों जैसे IT एक्ट, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट और बेनामी ट्रांजैक्शन एक्ट का उल्लंघन कर सकते हैं।

क्रिकेट की दुनिया में सट्टेबाजी कोई नई बात नहीं है, खासतौर पर आईपीएल के दौरान। कई फैंटेसी ऐप्स पर लोग अपनी टीमें बनाकर पैसे जीतते हैं। हाल ही में कनाडा के पॉपुलर रैपर ड्रेक ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 7.5 लाख डॉलर यानी करीब 6.25 करोड़ रुपये की शर्त लगाई है। अगर आरसीबी पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीतती है, तो ड्रेक को करीब 11 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

युवराज, रैना और हरभजन इन दिनों क्रिकेट कमेंट्री और लेजेंड्स लीग क्रिकेट या रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज जैसे इवेंट्स में सक्रिय रहते हैं। लेकिन अब उनका नाम इस हाई-प्रोफाइल जांच में आने से चर्चा तेज हो गई है।

Tags:    

Similar News