wtc points table: भारत को लॉर्ड्स में हार से लगा झटका, इंग्लैंड की छलांग, जानें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल का हाल

World Test Championship Points Table: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। इंग्लैंड को इस जीत का बड़ा फायदा मिला है।

Updated On 2025-07-15 15:29:00 IST

World Test Championship Points Table: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के कारण नुकसान हुआ। 

World Test Championship Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड से हार गई। भारतीय टीम जीत के लिए जरूरी 193 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। इस हार के कारण भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 20225-27 साइकिल ( World Test Championship 2025-27) में बड़ा नुकसान हुआ है।

लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से गंवाने के बाद भारत wtc points table में चौथे स्थान पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट जीतने के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया WTC Points Table में टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 176 रन से जीत दर्ज कर 3-0 की क्लीन स्वीप पूरी की। 12 और अंक हासिल कर लिए। अब तक खेले गए तीनों मैच जीतकर उनके खाते में 36 अंक हैं और वह WTC टेबल में टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 100 पर्सेंटेज पॉइंट हैं।

इंग्लैंड ने भी की वापसी

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के पहले तीन में से 2 टेस्ट में जीत दर्ज कर 24 अंक हासिल कर लिए और इंग्लिश टीम दूसरे स्थान पर आ गई। 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में अभी दो और मुकाबले बाकी हैं, जिससे इंग्लैंड की स्थिति और मजबूत हो सकती है।

श्रीलंका तीसरे स्थान पर

श्रीलंका ने भी अब तक दो टेस्ट खेले हैं। इसमें से एक में जीत हासिल की है जबकि एक ड्रॉ रहा है। उसके 16 अंक हैं लेकिन पर्सेंटेज पॉइंट में श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड के बराबर है। दोनों के खाते में 66.67 पर्सेंटेज पॉइंट हैं।

भारत चौथे स्थान पर

भारत ने अब तक नई चैंपियनशिप साइकिल में 3 टेस्ट खेले हैं- इसमें एक में जीत और 2 में हार मिली है। भारत के पास फिलहाल 12 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है। अगला मैच मैनचेस्टर में है जहां जीत की सख्त जरूरत होगी। भारत के खाते में 33.33 पर्सेंटेज पॉइंट हैं।

पांचवें और छठे स्थान पर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज

बांग्लादेश पांचवें स्थान पर है जबकि वेस्टइंडीज अब तक कोई मैच नहीं जीत सका और छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया से मिली 3-0 की हार ने वेस्टइंडीज के लिए हालात और खराब कर दिए हैं।

तीन टीमें अब तक मैदान में नहीं उतरीं

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। साउथ अफ्रीका इस साल के अंत में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

WTC Points System क्या है?

एक टेस्ट जीतने पर 12 पॉइंट्स मिलते हैं जबकि ड्रॉ होने पर 4 अंक मिलते हैं। अगर टेस्ट टाई रहता है तो फिर 6 पॉइंट मिलते हैं। टीमों की रैंकिंग, उसके द्वारा हासिल किए गए पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर होती है। साइकिल के अंत में टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचती हैं। वहीं, स्लो ओवर रेट के चलते पॉइंट्स कटते भी हैं।

World Test Championship Points Table: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। इंग्लैंड को इस जीत का बड़ा फायदा मिला है। 

Tags:    

Similar News