महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025: शेड्यूल जारी, भारत और श्रीलंका में होंगे मैच, जानिए पूरी डिटेल
ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा। जानिए मैचों की तारीखें, वेन्यू और भाग लेने वाली टीमें।
ICC Women’s World Cup 2025 Full Schedule Announced: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर 2025 तक चलेगा। खास बात यह है कि इस बार महिला वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में संयुक्त रूप से किया जाएगा।
पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर कोलंबो में फाइनल
महिला वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, और यहीं फाइनल मुकाबला भी तय है। लेकिन पाकिस्तान टीम फाइनल में पहुंचने पर यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
महिला वर्ल्ड कप 2025: पांच प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे मुकाबले
इस बार के वर्ल्ड कप मैच भारत और श्रीलंका के पांच प्रमुख स्टेडियमों में आयोजित होंगे:
- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
- एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी
- होलकर स्टेडियम, इंदौर
- एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
- आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
सेमीफाइनल और नॉकआउट मुकाबले
पहला नॉकआउट मैच 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भाग लेने वाली टीमें
इस बार कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी:
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- साउथ अफ्रीका
- न्यूजीलैंड
- श्रीलंका
- बांग्लादेश
- पाकिस्तान
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपनी 2022 की जीत को दोहराने की कोशिश करेगी, जबकि भारत घरेलू मैदान पर पहली बार यह खिताब जीतने की मजबूत दावेदारी पेश करेगा।
महिला वर्ल्ड कप विजेताओं का इतिहास
1973 – इंग्लैंड
1978, 1982, 1988 – ऑस्ट्रेलिया
1993 – इंग्लैंड
1997 – ऑस्ट्रेलिया
2000 – न्यूजीलैंड
2005 – ऑस्ट्रेलिया
2009 – इंग्लैंड
2013, 2022 – ऑस्ट्रेलिया
2017 – इंग्लैंड
भारत अब तक एक भी महिला वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है, लेकिन 2025 में घरेलू सपोर्ट के साथ टीम से बड़ी उम्मीदें हैं।