VIDEO: 'आपका चेहरा इतना ग्लो क्यों करता...' पीएम मोदी से महिला क्रिकेटर ने पूछा स्किनकेयर रुटीन, जान लें जवाब

PM Modi Skincare Routine: भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनका स्किनकेयर रुटीन पूछ लिया। ये सवाल सुनकर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए ऐसा जवाब दिया कि आप भी इसे अपनाना चाहेंगे।

Updated On 2025-11-06 11:34:00 IST

महिला क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से उनका स्किनकेयर रुटीन पूछ लिया। 

PM Modi Skincare Routine: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते रविवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप जीतने का कारनामा किया था। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद महिला क्रिकेट टीम बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची। ये मुलाकात करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान भारतीय टीम को NAMO-1 जर्सी भी गिफ्ट की।

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से उनके अनुभव को लेकर चर्चा की। इस बातचीत के दौरान हरलीन देओल ने प्रधानमंत्री मोदी से ऐसा सवाल पूछा लिया कि वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी फूट पड़ी। हरलीन ने पीएम मोदी से कहा कि सर मुझे आपका स्किनकेयर रुटीन पूछना है, आप बहुत ग्लो करते हो सर। ये सवाल सुनकर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए ऐसा जवाब दिया आप भी उसी चीज को अपनी जिंदगी में अपनाना चाहेंगे।

हरलीन के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था। तभी वहां बैठीं राधा यादव ने कहा कि ये करोड़ो देशवासियों का प्यार है। इसपर पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों का प्यार ही बहुत बड़ी ताकत होती है, क्योंकि सरकार में भी उन्हें अब 25 साल हो गए हैं और ये लंबा वक्त है। इसके बाद जब आशीर्वाद मिलता है तो उसका प्रभाव देखने को तो मिलता ही है। पीएम मोदी का इशारा इस तरफ था कि अगर आपको दिल से प्यार करने वाले लोग हों और वो आशीर्वाद दें तो उसका असर शरीर पर पड़ता है और शायद इसी वजह से स्किन ग्लो करने लगती है। 

बीते रविवार को, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप जीता था। इसके साथ ही भारत विश्व कप जीतने वाला चौथा देश बन गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार और इंग्लैंड ने 4 बार महिला विश्व कप जीता है। 

Tags:    

Similar News