IND U-19 vs NZ U-19 Score: भारत का स्कोर 44/1 (5 ओवर), वैभव-आयुष की तूफानी बल्लेबाजी; न्यूजीलैंड ने दिया 136 का लक्ष्य
new zealand u-19 vs india u-19 live score: भारत और न्यूजीलैंड के अंडर-19 वर्ल्ड कप का मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा।
ind vs nz u19 2026 live score: भारत न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का मैच खेला जा रहा।
new zealand u-19 vs india u-19 live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का अहम मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। लगातार बारिश की वजह से मैच को 37-37 ओवर का कर दिया गया था। ओवरकास्ट कंडीशंस में गेंदबाजी करना भारत के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 37 ओवर भी नहीं खेल सकी। 36.2 ओवर में न्यूजीलैंड 135 रन पर ढेर हो गया।
भारत की तरफ से अंबरीश ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल ने 7.2 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड की ओर से कैलम सैमसन ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। वो नाबाद लौटे। सेल्विन संजय 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें आरएस अंबरीश ने कैच आउट कराकर फिफ्टी पार्टनरशिप को तोड़ा। अंबरीश की ये चौथी सफलता थी। उन्होंने मार्को विलियम एल्पे (1), कप्तान टॉम जोन्स (2 रन) और ह्यूगो बोग (4 रन) को भी आउट किया था।
जैकब कॉटर (23 रन) को मोहम्मद इनान ने आउट किया जबकि जसकरन संधू (18 रन) को कनिष्क चौहान ने पवेलियन की राह दिखाई। आर्यन मान (5 रन) को हेनिल पटेल ने विकेट के आगे पकड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल।
न्यूजीलैंड: टॉम जोन्स (कप्तान), आर्यन मान, ह्यूगो बोग, स्नेहित रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, मेसन क्लार्क, सेल्विन संजय।
new zealand u-19 vs india u-19 live score: बारिश के कारण मैच 37-37 ओवर का किया गया
बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 37-37 ओवर कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और ओवरकास्ट कंडीशंस का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड को 135 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए सैमसन ने नाबाद 37 रन जोड़े।
new zealand u-19 vs india u-19 live score: न्यूजीलैंड ने भारत को 136 रन का टारगेट दिया
न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से आर एस अंबरीश ने 4 विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल को तीन सफलता मिली।