Suryakumar Yadav: पत्नी की एक सलाह आई सूर्यकुमार यादव के काम, 23 पारियों का सूखा हुआ खत्म

Suryakumar yadav statement: सूर्यकुमार यादव ने पत्नी देविशा शेट्टी की सलाह से माइंडसेट बदला और फॉर्म में लौटे। रायपुर टी20 में 37 गेंदों पर 82 रन बनाकर 210 का लक्ष्य भारत ने 7 विकेट से हासिल किया।

Updated On 2026-01-24 14:47:00 IST

Suryakumar yadav statement: सूर्यकुमार यादव ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी बात कही है।  

Suryakumar yadav statement: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आखिरकार अपने लंबे खराब दौर पर विराम लगा दिया। रायपुर टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ पारी के पीछे एक बेहद निजी वजह रही, पत्नी देविशा शेट्टी की समय पर दी गई सलाह। खुद सूर्या ने मैच के बाद बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में यह खुलासा किया।

वीडियो में ईशान किशन के साथ बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि मुश्किल दौर में उन्होंने घर की बात सुनी। सूर्यकुमार ने कहा, 'कभी-कभी घर पर भी एक कोच बैठा होता है, जिससे आप शादी करते हैं। वह मुझे कहती रहती हैं कि थोड़ा समय लो, दिमाग को स्लो करो। वह मुझे सबसे करीब से देखती हैं, इसलिए मेरे माइंडसेट को भी समझती हैं।' उन्होंने आगे बताया कि उसी सलाह पर अमल करते हुए उन्होंने अपनी पारी को समय दिया कि पिछले मैच में भी और रायपुर में भी।

सूर्यकुमार यादव ने यह भी माना कि नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद मैच में रन न बनें तो आत्मविश्वास पूरा नहीं आता। उन्होंने कहा, 'मुझे 2-3 दिन का अच्छा आराम मिला, घर गया, खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रखा। पिछले तीन हफ्तों में अच्छी प्रैक्टिस की और सही माइंडसेट में खुद को ले आया।'

इस बदले हुए माइंडसेट का नतीजा रायपुर में दिखा। 210 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने पहले 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे। संजू सैमसन 6 रन बनाकर लौटे और अभिषेक शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। ऐसे दबाव में क्रीज पर आए सूर्या ने पहले पारी संभाली और फिर गियर बदला। उन्होंने 37 गेंदों पर 82 रन ठोके, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह उनकी 468 दिन और 24 पारियों बाद आई टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकीय पारी थी।

ईशान किशन ने दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सूर्या को समय दिया। दोनों ने मिलकर 48 गेंदों में 122 रन की निर्णायक साझेदारी कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। सूर्या ने शुरुआत में 11 गेंदों पर 11 रन बनाए लेकिन सेट होने के बाद सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, यही वह बदलाव था, जिसका श्रेय उन्होंने पत्नी की सलाह को दिया। ईशान ने 32 गेंदों पर 76 रन बनाकर जीत पर मुहर लगा दी और भारत ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

रायपुर से पहले नागपुर टी20 में सूर्या ने 22 पारियों तक अर्धशतक नहीं लगाया था। पिछली फिफ्टी अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी। सीरीज ओपनर में 22 गेंदों पर 32 रन ने संकेत दिए थे लेकिन रायपुर की पारी ने वापसी पर मुहर लगा दी। अब 25 जनवरी को गुवाहाटी में होने वाले तीसरे टी20 में सूर्या इसी लय को आगे बढ़ाना चाहेंगे और भारत की सीरीज जीत सुनिश्चित करना चाहेंगे।

Tags:    

Similar News

बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी: आईसीसी का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड को मिला मौका