IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम घोषित, प्रतिका रावल को पहली बार मौका
Indian women team for australia tour: प्रतिका रावल और वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टेस्ट टीम में जगह मिली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट 6 से 9 मार्च तक पर्थ में खेला जाएगा।
Indian women team for australia tour: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में सबसे ज्यादा चर्चा प्रतिका रावल और वैष्णवी शर्मा को मिले पहले टेस्ट कॉल-अप की हो रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 6 से 9 मार्च के बीच पर्थ में खेला जाएगा।
प्रतिका रावल लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रही। उन्होंने आखिरी बार 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में खेला था, जहां भारत की खिताबी जीत में उनका बड़ा योगदान रहा। प्रतिका उस टूर्नामेंट में 308 रन बनाकर भारत की चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। 6 पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए, जिनमें एक अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।
स्मृति मंधाना के साथ उनकी ओपनिंग साझेदारी काफी प्रभावशाली रही थी। हालांकि, टखने की चोट के कारण वह नॉकआउट मुकाबले नहीं खेल पाईं।
दूसरी ओर, 20 साल की बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। वैष्णवी ने दिसंबर में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था, लेकिन कम समय में ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है। खास बात यह है कि वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी खुलकर फ्लाइट देती हैं, जहां जोखिम ज्यादा रहता है। ऑस्ट्रेलियाई हालात आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार नहीं माने जाते, फिर भी भारत ने वैष्णवी पर भरोसा जताया है।
तेज गेंदबाजी विभाग में रेणुका सिंह इकलौती ऐसी गेंदबाज हैं जिन्हें टेस्ट खेलने का अनुभव है। उनके साथ क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और सायली सातघरे को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। क्रांति गौड़ अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा बन चुकी हैं।
टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। दोनों को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है, क्योंकि वे कई सीजन तक विमेंस बिग बैश लीग खेल चुकी हैं। जेमिमा रोड्रिग्स भी इस अनुभव का फायदा उठाएंगी, जिन्होंने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।
बल्लेबाजी क्रम लगभग वही रखा गया है, जो जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट में था। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी रिचा घोष संभालेंगी, जबकि उमा छेत्री बैकअप विकेटकीपर होंगी। जी कमलिनी चोट के कारण दौरे से बाहर हैं। भारत इस दौरे पर पहले 15 फरवरी से 1 मार्च के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा, जिसके बाद टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेट कीपर), उमा छेत्री (विकेट कीपर), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायाली सतघरे