IND vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड को लगातार दो झटके, कॉनवे के बाद सीफर्ट आउट; हर्षित-वरुण को विकेट, स्कोर- 43/2 (4.2)
India vs New Zealand Live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर में खेला जा रहा।
india vs new zealand 2nd t20i live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर में।
India vs New Zealand Live score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। अक्षर पटेल चोट के कारण नहीं खेल रहे जबकि जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। इनके स्थान पर हर्षित राणा और कुलदीप यादव टीम में आए हैं। न्यूजीलैंड की टीम में भी 3 बदलाव हुए हैं।
सूर्यकुमार ने टॉस के बाद कहा कि रायपुर में अभी से ही ओस है और भारत ने हाल के दिनों में चेज़ नहीं किया है, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। वही विकेट जो ODI सीरीज़ में इस्तेमाल किया गया था। भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी। सीरीज़ का पहला मैच मेज़बान भारत के लिए लगभग परफेक्ट था और पिछले हफ़्ते वनडे सीरीज में 1-2 से मिली करारी हार के बाद कोच गौतम गंभीर के लिए यह राहत की बात है।
नागपुर में खेले गए पहले टी20 में अभिषेक शर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई तो रिंकू सिंह ने उस आगाज को अंजाम तक पहुंचाया। बॉलिंग यूनिट ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये अलग बात है कि जसप्रीत बुमराह विकेट नहीं ले पाए। रायपुर में दोनों टीमों के बीच ये पहला टी20 है।
घरेलू मैदान पर 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
टीम इंडिया पुरुष क्रिकेट घरेलू मैदान पर अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 ईशान किशन, 5 हार्दिक पांड्या, 6 रिंकू सिंह, 7 शिवम दुबे, 8 हर्षित राणा, 9 अर्शदीप सिंह, 10 कुलदीप यादव, 11 वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: 1 टिम सिफर्ट (विकेट कीपर), 2 डेवोन कॉनवे, 3 रचिन रवींद्र, 4 डेरिल मिशेल, 5 ग्लेन फिलिप्स, 6 मार्क चैपमैन, 7 मिशेल सेंटनर (कप्तान), 8 जैक फाउल्केस, 9 ईश सोढ़ी, 10 मैट हेनरी, 11 जैकब डफी।
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, कॉनवे-सीफर्ट के बाद फिलिप्स आउट; हर्षित-वरुण-कुलदीप को विकेट, स्कोर- 98-3(8.5)
हर्षित के ओवर में बने 19 रन
हर्षित राणा अपने पहले ओवर में एक विकेट के साथ मेडन ओवर डाला था, वहीं दूसरे ओवर में 19 रन खर्च किए। इस ओवर में रचिन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया।
न्यूजीलैंड को लगातार दो झटके, कॉनवे के बाद सीफर्ट आउट; हर्षित-वरुण को विकेट, स्कोर- 43/2 (4.2)
India vs New Zealand Live score: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत ने रायपुर टी20 में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला लिया है। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल नहीं खेल रहे हैं। कुलदीप यादव और हर्षित राणा टीम में आए हैं।
India vs New Zealand Live score: अक्षर पटेल खेलेंगे या नहीं?
अक्षर पटेल को पहले टी20 में चोट लग गई थी, उनके दूसरे मैच में खेलने की संभावना कम है।
India vs New Zealand Live score: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 रायपुर में
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद नाराय़ण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा।