IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में पहली बार टक्कर, स्टार ऑलराउंडर के बिना उतर सकती टीम इंडिया
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। भारत की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होगी।
India vs New Zealand 2nd T20I: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा टी20 खेला जाएगा।
India vs New Zealand 2nd T20I: नागपुर में पहला टी20 जीतकर भारत ने साफ संदेश दे दिया है कि टीम पूरी लय में है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं। टॉस हारकर रात के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 238 रन ठोक दिए और न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया। यह वही भारतीय टीम है, जिसने हाल ही में न्यूजीलैंड से घर पर टेस्ट और वनडे सीरीज गंवाई थी लेकिन टी20 फॉर्मेट में तस्वीर अलग दिख रही।
तिलक वर्मा की चोट की जगह ईशान किशन को शामिल करें तो यह भारत की लगभग फुल-स्ट्रेंथ टीम है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी परीक्षा है और टीम मैनेजमेंट चाहती है कि नागपुर से रायपुर तक जोश ऐसा ही बना रहे।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं। भारत लगातार 10 टी20 सीरीज या टूर्नामेंट जीत चुका, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप भी शामिल हैं। हालांकि न्यूजीलैंड को यह भरोसा जरूर होगा कि उसने हाल ही में भारत को घर पर टेस्ट और वनडे में हराया है, जो 12 साल में पहली बार हुआ था। रायपुर में जीत उनके लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो आगे तीन मुकाबले करो या मरो जैसे हो जाएंगे।
सैंटनर और अभिषेक शर्मा पर नजरें रहेंगी
नागपुर में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की कप्तानी पर सवाल उठे। उन्होंने अपने चार ओवर पूरे नहीं किए और आखिरी ओवर डैरिल मिचेल से डलवाया। शायद वह लेफ्ट-आर्म स्पिनर को आखिरी ओवर में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज के सामने नहीं लाना चाहते थे, लेकिन उनके आंकड़े, 3 ओवर में 37 रन खुद कहानी कह रहे। हालांकि उन्होंने सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट जरूर लिया।
दूसरी ओर अभिषेक शर्मा न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। उन्होंने सैंटनर की 5 गेंदों में 15 रन और ईश सोढ़ी के 10 गेंदों में 24 रन जड़े। अगर न्यूजीलैंड उन्हें जल्दी नहीं रोक पाया, तो कहानी फिर वही दोहराई जा सकती है।
अक्षर खेलेंगे या नहीं?
भारत के अक्षर पटेल को उंगली में कट लगा था और वह अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे। हालांकि उनकी जगह रिप्लेसमेंट नहीं मांगा गया। अगर टीम जोखिम नहीं लेना चाहती तो हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड में माइकल ब्रेसवेल अगर फिट होते हैं तो सोढ़ी की जगह खेल सकते। तेज गेंदबाजी में मैट हेनरी, काइल जैमिसन की जगह आ सकते हैं।
कैसा हो सकता पिच का मिजाज?
रायपुर में अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल हुआ है, जहां भारत ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन डिफेंड किए थे। आईपीएल डेटा ज्यादा मददगार नहीं है लेकिन यहां चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है। मौसम साफ और सुहावना रहने की उम्मीद है।