wi vs pak: बाबर-रिजवान सब फेल, वेस्टइंडीज का 6 साल का सूखा खत्म, पाकिस्तान को दूसरे वनडे में हराया
wi vs pak 2nd odi highlights: वेस्टइंडीज ने बारिश से बाधित दूसरे वनडे में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। वेस्टइंडीज ने करीब 6 साल बाद पाकिस्तान को वनडे में हराया है।
wi vs pak 2nd odi highlights: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में हराया।
wi vs pak 2nd odi highlights: रोस्टन चेज़ और जस्टिन ग्रीव्स की शानदार पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने रविवार को बारिश से बाधित दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 10 गेंद रहते 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। चेज़ ने 47 गेंदों पर दो छक्कों और एक विजयी चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए।
बारिश के कई व्यवधानों के बाद, मेजबान टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 35 ओवर में 181 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इससे पहले, पाकिस्तान की पारी 37 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन पर खत्म हुई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने सात ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों नाकाम रहे।
बाबर-रिजवान फ्लॉप
वेस्टइंडीज ने 181 रन के संशोधित लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने 6 साल के सूखे को खत्म कर दिया। वेस्टइंडीज ने पिछली बार पाकिस्तान को 2019 वनडे विश्व कप में हराया था और इसके बाद 6 साल बाद जीत हासिल की है।
चेज और ग्रीव्स ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही थी। सैम अयूब 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। एक समय पाकिस्तान ने 114 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। बाबर आजम शून्य पर आउट हुए और रिजवान 16 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के पिछले मैच के हीरो हसन नवाज ने 30 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान ने 171 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। ब्रेंडन किंग और इविन लुईस जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड ने अहम पारियां खेली। इनके आउट होने के बाद जस्टिन ग्रीव्स (26) और रोस्टन चेज (49) की नाबाद पारी ने वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले वनडे में भी वेस्टइंडीज़ को पाँच विकेट से हराया था। एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच मंगलवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने इससे पहले फ्लोरिडा में खेली गई ट्वेंटी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती थी।