PSL इवेंट में वसीम अकरम का IPL पर तंज: बोले- बच्चे बड़े हो जाते हैं, वो लीग खत्म ही नहीं होती, पीएसएल ज्यादा बेस्ट
Wasim akram jibe on ipl: पाकिस्तान सुपर लीग के प्रमोशनल इवेंट में वसीम अकरम ने आईपीएल की लंबी अवधि पर तंज कसा। उन्होंने पीएसएल की छोटे और तेज़ फॉर्मेट की तारीफ की और इसे विदेशी खिलाड़ियों की पसंद बताया।
वसीम अकरम ने आईपीएल पर तंज कसा है।
Wasim akram jibe on ipl: लंदन के लॉर्ड्स मैदान में पाकिस्तान सुपर लीग का ग्लोबल प्रमोशनल इवेंट इस हफ् चर्चा में रहा। लेकिन सुर्खियां पाकिस्तान सुपर लीग की तारीफ से ज्यादा वसीम अकरम के उस तंज की वजह से बनीं,जो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग पर कसा, वह भी पाकिस्तान चेयरमैन मोहसिन नकवी और बाबर आजम के सामने।
यह रोड शो दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित हुआ। पहले सत्र में मौजूद थे पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी,वसीम अकरम,रमीज़ राजा और PSL CEO सलमान नसीर। दूसरे सेशन में अकरम दोबारा मंच पर लौटे,इस बार बाबर आज़म, हारिस रऊफ और साहिबज़ादा फ़रहान के साथ।
अकरम ने आईपीएल पर कसा तंज
इसी बातचीत के दौरान वसीम अकरम अचानक आईपीएल की लंबी अवधि पर कमेंट कर बैठे। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि आईपीएल खत्म ही नहीं होती। हिंदी में उन्होंने चुटकी ली और कहा कि बच्चे बड़े हो जाते हैं… वो लीग खत्म ही नहीं होती। उन्होंने आईपीएल के ढाई महीने के शेड्यूल की तुलना पाकिस्तान सुपर लीग से की, जो हर साल महज़ 34–35 दिनों में खत्म हो जाती है। अकरम ने पीएसएल को छोटा और तेज बताया।
पीएसएल तो 35 दिन में खत्म हो जाती: अकरम
उन्होंने कहा,'लीग का सबसे अच्छा हिस्सा है कि यह सिर्फ 34–35 दिन की होती है। विदेशी खिलाड़ी भी यही पसंद करते हैं। 35-40 दिन का कमिटमेंट ठीक है लेकिन ढाई-तीन महीने…वो तो सबके लिए लंबा हो जाता है। मैं भी बोर हो जाता हूं।'
बीबीएल को भी अकरम ने अच्छा बताया
अकरम ने बिग बैश लीग का उदाहरण देते हुए कहा कि बिग बैश लीग ने भी अपना टूर्नामेंट छोटा किया है क्योंकि लंबा चलने पर दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों की रुचि कम होती है। उन्होंने दावा किया कि विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग की गेंदबाजी को दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण मानते हैं। विदेशी खिलाड़ी कहते हैं कि आईपीएल हो या कोई और लीग, पीएसएल की गेंदबाजी नंबर-1 है, क्वालिटी है, क्वांटिटी नहीं है। हालांकि,अकरम ने IPL की बादशाहत को स्वीकारते हुए कहा कि पीएसएल आज भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग है।
वहीं, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने इवेंट में कहा कि लक्ष्य पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की नंबर 1 लीग बनाना है। पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने लीग की भूमिका को युवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बताया,जहां वे इंटरनेशनल दिग्गजों के साथ सीखते और निखरते हैं।
लॉर्ड्स में यह रोड शो पीएसएल को अंतरराष्ट्रीय स्टेज पर मजबूत तरीके से प्रस्तुत करने में कामयाब रहा लेकिन अकरम की IPL पर हल्की-सी चुटकी ने पूरी चर्चा का रुख थोड़ी देर के लिए दूसरी दिशा में मोड़ दिया।