IPL विवाद: ये तो पानी पिलाता है...बीच मैदान साथी प्लेयर के भाई पर विराट कोहली का कमेंट; सोशल मीडिया पर मचा घमासान
virat kohli musheer khan:विराट कोहली पर मुशीर खान को 'पानी पिलाने वाला' कहकर स्लेजिंग करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा, जिस पर फैंस ने कोहली की आलोचना की है।
virat kohli musheer khan: विराट कोहली ने मुशीर खान को नीचा दिखाने की कोशिश की।
virat kohli musheer khan: IPL 2025 का क्वालिफायर-1 भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जश्न की रात थी लेकिन कप्तान विराट कोहली एक विवाद में फंस गए। आरोप है कि कोहली ने पंजाब किंग्स के 20 साल के युवा बल्लेबाज़ मुशीर खान को 'पानी पिलाने वाला' कहकर स्लेज किया।
यह वाकया गुरुवार, 29 मई को मुल्लांपुर,में हुए मुकाबले के दौरान तब हुआ, जब मुशीर खान पहली बार IPL में बल्लेबाज़ी करने उतरे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप में कोहली को कथित तौर पर कहते सुना गया- 'ये पानी पिलाता है।' हालांकि, हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो स्लिप में खड़े नजर आ रहे और अपने पास खड़े फील्डर से मुशीर को लेकर कहते नजर आ रहे कि ये पानी पिलाता है। कोहली के इस बर्ताव को फैंस नहीं पचा रहे और उन्होंने आरसीबी के पूर्व कप्तान की इस हरकत की जमकर आलोचना की है।
एक यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी से ऐसी हरकत की उम्मीद नहीं थी। टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद भी वह मैदान पर आक्रामक हैं, लेकिन किसी युवा के डेब्यू को नीचा दिखाना ठीक नहीं।'
मुशीर, जिन्हें पंजाब किंग्स ने इस साल मेगा ऑक्शन में खरीदा था, एक लेट इम्पैक्ट सब के रूप में मैदान पर उतरे। लेकिन दबाव में वह सिर्फ 3 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें RCB के स्पिनर सुयश शर्मा ने चलता किया, जिन्होंने बाद में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।
पंजाब की पूरी टीम 101 रन पर ढेर हो गई, जो IPL प्लेऑफ इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है। सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही 20 रन से ऊपर पहुंच सके। जबाब में RCB ने 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली ने 12 रन बनाए जबकि फिल सॉल्ट ने नाबाद 56 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ RCB ने 9 साल बाद IPL फाइनल में एंट्री ली।
इस बीच, पंजाब किंग्स अब 1 जून को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी। विवाद पर BCCI या विराट कोहली की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Disclaimer: इस पोस्ट में दी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज और यूजर्स की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। विराट कोहली ने मुशीर खान को लेकर कोई कमेंट किया या नहीं, हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है।